लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में सुबह से ही भीषण ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे रहे कि कानपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। दिन के तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, वहीं कई जिलों में शीत दिवस और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। यह स्थिति खासतौर पर सुबह और देर रात के समय अधिक गंभीर रहने की संभावना है।
दृश्यता बेहद कम, यातायात प्रभावित
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार सुबह विभिन्न जिलों में दृश्यता चिंताजनक स्तर तक गिर गई। आगरा में दृश्यता मात्र 30 मीटर, अलीगढ़ और मेरठ में 40 मीटर, हरदोई में 60 मीटर, फतेहपुर में 70 मीटर, जबकि बिजनौर और नजीबाबाद में 80 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए और कई स्थानों पर ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी करनी पड़ी।
मंगलवार को भी रहेगा असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और नमी की मौजूदगी के कारण मंगलवार को भी प्रदेश के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रह सकता है। दिन के तापमान में गिरावट के साथ ठंड की तीव्रता बढ़ेगी, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए विशेष सावधानी जरूरी होगी। प्रशासन को सुबह के समय स्कूलों और सार्वजनिक परिवहन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
सावधानी की अपील
IMD ने नागरिकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें तथा बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें। अगले 24 से 48 घंटे प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण बने रह सकते हैं।
- Agra News: अखिल भारतीय महिला परिषद की सिटी ब्रांच की बैठक में वीर बाल दिवस मनाया गया - December 30, 2025
- आगरा में 27 दिसंबर से विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम, 5.78 लाख बच्चों को मिलेगी खुराक - December 30, 2025
- Agra News: केमिस्ट एसो. का ‘’डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम को हरसंभव मदद का भरोसा - December 30, 2025