संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे विपक्षी दल के सांसद, मोदी-मोदी का जवाब इंडिया-इंडिया के नारों से दिया – Up18 News

संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे विपक्षी दल के सांसद, मोदी-मोदी का जवाब इंडिया-इंडिया के नारों से दिया

NATIONAL

 

मणिपुर की हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की मांग कर रहे विपक्षी दल के सांसद गुरुवार को संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं.

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष के सांसदों को मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. वहीं विपक्ष के सांसद इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी सदस्यों ने मणिपुर में जारी बर्बरता-अत्याचार के विरोध में आज काले कपड़े पहनकर संसद में जाएंगे.

राघव चड्ढा ने कहा कि ये इस बात का प्रतीक है कि हम मणिपुर के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

उन्होंने कहा, “हम प्रयास करेंगे कि सरकार को इस बात का अहसास कराया जाए कि हमारे देश का एक महत्वपूर्ण सूबा मणिपुर पिछले 80-85 दिनों से जल रहा है. सरकार से विनती है कि बचा लो मणिपुर को. अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारियां निभाए. मणिपुर की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करे, मुख्यमंत्री को हटाए.”

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री आकर बयान दें (मणिपुर पर) और उसके बाद विस्तृत चर्चा करें. लेकिन पीएम मोदी पता नहीं क्यों अड़े हुए हैं. इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लाने को मजबूर हैं. हम जानते हैं कि इससे उनकी सरकार गिरेगी नहीं लेकिन हमारे पास और चारा ही क्या है?”

Dr. Bhanu Pratap Singh