राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा– एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर अडिग हैं हम

EXCLUSIVE

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में एक भव्य परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की ‘विविधता में एकता’ की झलक दिखाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, “मैं अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने की शपथ लेता हूं और इसके लिए स्वयं को समर्पित करता हूं।”

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 8 बजे हुई, जब प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में हिस्सा लिया, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियों ने शौर्य प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ 31 अक्टूबर को हर वर्ष मनाया जाता है। यह दिवस 2014 से देश की राष्ट्रीय अखंडता, एकता और सुरक्षा को समर्पित है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा “भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के प्रेरक शक्ति थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की दिशा तय की। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। हम उनके ‘एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को ‘भारत की एकता का निर्माता’ बताया। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल में लोगों को एकजुट करने की अद्वितीय क्षमता थी, चाहे वैचारिक मतभेद ही क्यों न हों। उन्होंने जीवनभर भारत की एकता के लिए कार्य किया और रियासतों को एक राष्ट्र में जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य संपन्न किया।”

Dr. Bhanu Pratap Singh