लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हजरतगंज, लखनऊ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा ऑफिस कॉम्प्लेक्स में पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने भी डॉ. अंबेडकर को नमन किया।
महापरिनिर्वाण दिवस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास बाबा साहेब अंबेडकर के बराबरी, न्याय और भाईचारे के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अंबेडकर महासभा और बड़ी संख्या में मौजूद उन लोगों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित करना सम्मान की बात है, जो उनसे गहरी प्रेरणा लेते हैं।
सीएम योगी के अनुसार, यह दिन हमें याद दिलाता है कि किस तरह बाबा साहेब ने कठिन परिस्थितियों और सामाजिक भेदभाव का सामना करते हुए लाखों लोगों को सम्मानजनक जीवन का अवसर दिया। महापरिनिर्वाण दिवस उसी विरासत को नमन करने का अवसर है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि बाबा साहेब की सीख ही आज प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के कई अभियानों की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जब अंबेडकर ने संविधान बनाया, तो प्रस्तावना में न्याय, बराबरी और भाईचारे के तीन महत्वपूर्ण शब्द जोड़कर देश के लिए दिशा तय की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, महिला और युवा तक पहुंचे। यह वही मूल आदर्श हैं जिन्हें बाबा साहेब ने संविधान की प्रस्तावना में राष्ट्र के सामने रखा था।
- गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में तिरंगा फहराने का हिंदू महासभा ने किया दावा, एएसआई-सीआईएसएफ जांच में जुटी - January 26, 2026
- Agra News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर युवक को बनाया बंधक, अलीगढ़ में चलती कार से कूदकर बचाई जान - January 26, 2026
- जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा आगरा: बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य कीर्तन समागम - January 26, 2026