बल्केश्वर और कमलानगर में किया जनसंपर्क, पत्रक वितरित
दुकानदारों के साथ ठेल वालों के गले में भी पास पहनाए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. नवीन जैन सांसद राज्यसभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए बल्केश्वर और कमलानगर में जनसंपर्क किया। लोगों से मोदी की सभा में आने की अपील की। साथ ही आम नागरिकों को पत्रक और सभा के वीआईपी पास बांटे। यहां से सभा में 6000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसंपर्क के दौरान श्री जैन ने लोगों से कहा कि मोदी की सभा प्रातः 10 बजे से है। सभा में समय पर पहुंचें। उन्होंने लोगों के गले में वीआईपी पास डाले तो खुशी की ठिकाना न न रहा। उन्होंने दुकानदारों के साथ ठेल वालों को भी पत्रक व वीआईपी पास दिए।

इस दौरान मोदी-योगी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। लोगों ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। उनके मना करने के बाद भी लोग माला पहनाने से नहीं माने।
श्री जैन ने बताया कि जनसंर्क के दौरान स्पष्ट हुआ कि हर कोई मोदी जी की सुनने के लिए उत्सुक है। इससे यह भी संकेत है कि भाजपा प्रत्याशियों की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी।
श्री जैन ने बताया कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगरा से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से श्री राजकुमार चाहर को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प ले लिया है।
प्रो. एसपी सिह बघेल और राजकुमार चाहर के लिए 25 अप्रैल को आगरा आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025