एक ट्वीट को लेकर अखिलेश यादव पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कार्रवाई

एक ट्वीट को लेकर अखिलेश यादव पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कार्रवाई

POLITICS


राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस से शिकायत की है. अखिलेश यादव ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर एक ट्वीट किया था, जिस पर महिला आयोग ने ये कार्रवाई की है.
महिला आयोग ने शिकायत में लिखा है, ”आयोग ने अखिलेश यादव का श्रीमति नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ नफ़रत और बुरी भावना भड़काने वाला और दो धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक अशांति बढ़ाने वाला ट्वीट देखा, जो निंदनीय है.”
”आयोग ने प्राथमिक तौर पर पाया है कि इस मामले में ये धाराएँ लगाई जा सकती हैं- आपराधिक इरादे, महिला की मॉडेस्टी के अपमान के इरादे से कही गई बात, हावभाव या कोई काम करना और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना.”
आयोग ने कहा है कि इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई को लेकर तीन दिनों में आयोग को सूचित किया जाए..
अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की ख़बर ट्वीट करते हुए लिखा था, ”सिर्फ़ मुख से नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए.”
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस ट्वीट पर लिखा, ”इस शख़्स को देखो जो ख़ुद को एक पार्टी का नेता कहते हैं. ये नुपूर शर्मा को नुक़सान पहुँचाने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं. उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस को लिखा गया है. सुप्रीम कोर्ट से उनके ख़िलाफ़ स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध करती हूँ.”
नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अपने ख़िलाफ़ हुईं एफ़आईआर को दिल्ली शिफ्ट कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई थी और याचिका हाई कोर्ट में दायर करने के लिए कहा था.
-एजेंसियां