आज विधानसभा में हुआ सीएम योगी और अखिलेश का आमना-सामना

आज विधानसभा में हुआ सीएम योगी और अखिलेश का आमना-सामना

POLITICS


उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर जोरदार वार-पलटवार किया था। दोनों नेताओं ने तमाम विशेषण एक दूसरे के लिए प्रयोग किए थे लेकिन आज विधानसभा में दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ तो सीएम योगी ने अखिलेश के कंधे पर हाथ रखकर उन्‍हें जैसे दिलासा दी।
पीठ थपथपाकर शपथ को बढ़े योगी
योगी जब विधायक पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े तो अखिलेश यादव अपनी सीट से उठकर उनका अभिवादन के लिए उठे। उन्होंने सीएम से हाथ मिलाया और कुछ कहते भी दिखे। सीएम योगी जब अखिलेश से हाथ मिला रहे थे तो समाजवाटी पार्टी (एसपी) के मुखिया ने उन्हें कुछ कहा भी, लेकिन योगी आगे बढ़ गए।
योगी ने भी किया अभिवादन
योगी के बाद अब विधायक पद की शपथ लेने की बारी अखिलेश यादव की थी। वह सीट से उठे तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं। अखिलेश जैसे ही योगी की सीट के पास से गुजरे तो उन्होंने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। योगी भी अपनी सीट पर खड़े हो गए और हाथ जोड़कर अखिलेश को जवाब दिया।
यूपी में लगातार दूसरी बार योगी सरकार
यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। इस चुनाव में बीजेपी को 255 सीटें, एसपी को 111 सीटें मिली थी। चुनाव परिणाम से पहले अखिलेश ने ईवीएम से लेकर सत्ता पक्ष पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि इस चुनाव में अखिलेश की पार्टी का वोट बैंक और सीटें दोनों बढ़ी थी।
-एजेंसियां