commissioner agra

आगरा के मंडलायुक्त अमित गुप्ता के साथ नेशनल चैम्बर की बैठक, 7 बिंदुओं पर मंथन, कमेटी में राजेश गोयल और केसी जैन एडवोकेट भी शामिल

REGIONAL

सिकन्दरा रजवाह की टेल पर शास्त्रीपुरम में जलाशय पर रुख सकारात्मक
आईटी पार्क का संचालन होगा शीघ्र, मुख्यमंत्री से उद्घाटन की तारीख मांगी

गुरु का ताल एवं सिकन्दरा के मध्य कट खोलने पर वैधानिक स्पष्टीकरण मांगा
यमुना किनारा रोड पर स्ट्रैची पुल के दोनों ओर वाहन पार्किंग की मांग

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के विकास के सम्बन्ध में नेशनल चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता से उनके कार्यालय स्थित सभागार में एक बैठक की। चैम्बर द्वारा आगरा के विकास हेतु उठाए गए मुद्दों के तत्काल संज्ञान एवं कार्यवाही निर्धारित करने के लिए मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में बुलाया। बैठक में सात मुद्दों पर बातचीत हुई-
1.सिकन्दरा रजवाह की शास्त्रीपुरम में टेल को वर्तमान में कूड़ाघर बना दिया गया है। नहरी पानी को नगर निगम द्वारा पम्पिंग करके नाले में बर्बाद किये जा रहा है। कूड़ाघर की सफाई कराकर जलाशय  बनाने के विषय को मंडलायुक्त ने गम्भीरता से लिया। इसे मूर्त रूप देने के लिए शीघ्र एक रिपोर्ट तैयार करने हेतु एडीएम सिटी की देखरेख में एक समिति का गठन किया। समिति में सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, नगर निगम, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं अधिवक्ता के. सी. जैन को नामित करते हुए शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। यह भी कहा कि चैम्बर द्वारा इस समिति में सुविधा हेतु अन्य को भी जोड़ा सकता है।
2.शाहदरा  में कूड़ाघर के टीले के सौन्दर्यीकरण के लिए नगरायुक्त से जांच करने को कहा गया। नालों के टेपिंग के सम्बन्ध में भी मंडलायुक्त ने गम्भीरता दिखाई। नगरायुक्त को शीघ्र  कार्यवाही के लिए कहा गया कि यमुना नदी में गंदे नालों को शीघ्र रोका जाये।

3.मंटोला नाला, भैरों नाला एवं ताजमहल नाला जहां पर्यटकों को गंदगी दिखती है, पर शीघ्र कार्यवाही के लिए कहा।

4.आईटी पार्क के शीघ्र संचालन हेतु सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को उद्घाटन के लिए अनुरोध पत्र भेजा जा चुका है। उद्घाटन तिथि हेतु मुख्यमंत्री महोदय से पत्र की प्रतीक्षा है। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि चैम्बर द्वारा भी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया जायेगा।
5.ताज व्यू पोइंट (11 सीढ़ी ) पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है।
6.गुरु का ताल एवं सिकन्दरा के मध्य कट खोले जाने हेतु एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट में की गई आपत्ति के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने अधिवक्ता के. सी. जैन से कानूनी स्थिति जानने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। आश्वासन दिया कि कानूनी स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
7.चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा यमुना किनारा रोड पर वाहन पार्किंग की मांग की गयी। मंडलायुक्त को अवगत कराया कि वाहन पार्किंग हेतु स्ट्रैची पुल के दोनों ओर स्थान उपलब्ध है। मंडलायुक्तय ने इस सम्बन्ध में नगरायुक्त को जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा ।
इस प्रभावी कार्यवाही के लिए चैम्बर ने मंडलायुक्त के प्रति आभार किया। आशा की जाती है कि आगरा के विकास हेतु चैम्बर द्वारा उठाये गये मुद्दों शीघ्र निस्तारण होगा। चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, नरिंदर सिंह, के. सी. जैन, अतुल बंसल मुख्य रुप से सम्मिलित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh