राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमि पूजन

राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमि पूजन

NATIONAL POLITICS REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Ayodhya (Uttar Pradesh, India) । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर Ram Mandir in Ayodhya के शिलान्यास यानी भूमिपूजन की तारीख तय हो गई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime minister Narendra Modi, पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रधानमंत्री कार्यालय Prime minister’s office को दो तारीखें सुझाई थीं। पीएमओ ने पांच अगस्त की तारीख परम हर लगा दी है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या न जाने पर प्रधानमंत्री पर कई बार विपरीत टिप्पणी की गई थी। अब लगता है कि उन्होंने राम मंदिर के भूमिपूजन का संकल्प ले रखा था, जो पूरा हो रहा है। दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।

 चार घंटा अयोध्या में रहेंगे मोदी

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था। ट्रस्ट के आग्रह को स्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने पांच अगस्त का कार्यक्रम दिया है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी करीब चार घंटा अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्थल पर पांच अगस्त को प्रार्थना और श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह से संबंधित अन्य अनुष्ठान सुबह 8 बजे शुरू होंगे। यहां पर भूमि पूजन काशी के पुजारी सम्पन्न कराएंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ही मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे। 

सितारों और ग्रहों की चाल पर दो तारीखें तय की थीं

उल्लेखनीय है कि शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी। अयोध्या में पहली बार आयोजित ट्रस्ट की बैठक में इसके 15 पदाधिकारी शामिल हुए थे। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने शनिवार को अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक के बाद श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए दो तारीखों तीन अगस्त और पांच अगस्त को सहमति व्यक्त करने के बाद प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा था। ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने बैठक के बाद बताया कि हमने सितारों और ग्रहों की चाल की गणना के आधार पर प्रधान मंत्री की यात्रा के लिए दो शुभ तिथि तीन तथा पांच अगस्त का सुझाव दिया है।

10 करोड़ परिवारों से संपर्क करेंगे

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मानसून के तुरंत बाद राम मंदिर ट्रस्ट वित्तीय मदद के लिए देश भर के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगा। इस भव्य मंदिर के निर्माण में करीब तीन से साढ़े तीन साल लगेंगे।  बैठक समाप्त होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है। बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सभी प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें चम्पत राय, ट्रस्ट के महासचिव, नृत्य गोपाल दास, ट्रस्ट के अध्यक्ष, गोविंद देव गिरी, स्वामी पूर्णानंद, कामेश्वर चौपाल, डॉ अनिल मिश्रा, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा शामिल थे। महंत दीनेंद्र दास, निर्मोही अखाड़ा, अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह, अनुज झा, पदेन ट्रस्टी और डीएम अयोध्या, कृष्ण गोपाल संघ सर करियावा, नरेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष राम जन्मभूमि निर्माण समिति, केके शर्मा, सुरक्षा सलाहकार राम जन्मभूमि सेवानिवृत्त महानिदेशक बीएसएफ, कमल नयन दास, नृत्या गोपाल दास के उत्तराधिकारी शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *