accident

Accident on Agra-Lucknow Express-way : कार से टकराई बस 20 फीट नीचे गिरी, छह लोगों की मौत

Crime NATIONAL REGIONAL

Kannauj (Uttar Pradesh, India)। आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर फिर भीषण हादासा हुआ है। (Accident on Agra-Lucknow Express way) रविवार की सुबह सौरिख के पास दुर्घटना हुई। निजी बस (Private Bus) एक्सप्रेस-वे से खड़ी कार (Car) से टकरा गई। कार के साथ बस भी एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Express way) से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी। बस चालक (Bus driver) समेत सवार छह लोगों की मौत हो गई(6 People died )। बीस अन्य बस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को सैफई और तिर्वा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

ऐसे हुई दुर्घटना

लॉकडाउन के बाद वापस नौकरी पर जाने के लिए बिहार मधुबनी से कुछ प्रवासी कामगार निजी बस से दिल्ली लौट रहे थे। रविवार की सुबह लखनऊ से लुधियाना लौट रहे एसयूवी कार चालक नींद आने पर एक्सप्रेस वे पर किनारे रुक गया। कुछ देर में पीछे से आ रही निजी बस आगे खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कार दोनों ही एक्सप्रेस वे से करीब बीस फीट नीचे तेज रफ्तार के साथ जा गिरी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और एक्सप्रेस वे पर कई वाहन सवार रुक गए। बस सवार गोपालगंज बिहार निवासी विजय ने बताया वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है और लॉकडाउन के बाद दिल्ली जा रहा था। घटना के बाद वक्त वह सो रहा था।

20 यात्री घायल

सूचना पर यूपीडा कर्मी और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बस में सवार घायलों को बाहर निकाला, इससे पहले चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं कार में सवार चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। मौके पर पहुंचे सीओ ने घायल हुए कार चालक और बस में सवार बीस यात्रियों को तत्काल तिर्वां और सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहां दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।