यूपी के चंदौली में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां पर नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन अचानक 2 टुकड़ों में बंट गई। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई। इस वजह से अचानक झटके लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। उनकी सांसें अटक गई थीं। बताया जा रहा है कि यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ।
ट्रेन सोमवार रात को करीब साढ़े 9 बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 से रवाना हुई थी, लेकिन 6 किलोमीटर आगे जाने के बाद यार्ड में 2 टुकड़ों में बंट गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूट गया था, जिससे ट्रेन का एक हिस्सा आगे चला गया और दूसरा हिस्सा झटके खाते हुए रुक गया। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
हादसे के बाद अलग हुए दोनों हिस्सों को प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर लाया गया। जिस S4 बोगी का कपलिंग टूटा था, उसको ट्रेन से अलग किया गया। बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्टेशन मैनेजर एसके सिंह ने हादसे की पुष्टि की। इस घटना के लिए यात्रियों ने रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है।
-साभार सहित
	
	
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025

 
                             
	
 
						 
						