वृथला कुंड की रेलिंग और लीलाशाह मंदिर के गेट का उद्घाटन
अतिक्रमण पर व्यापारियों और प्रशासन के बीच सहमति बनाई
Agra, Uttar Pradesh, India, India. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत 100 करोड़ रुपये की सड़कों का शिलान्यास शुरू हो गया है। सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों का शिलान्यास किया। इसके अलावा सांसद ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच सहमति बना दी है।
दो शिलान्यास और दो उद्घाटन
सांसद ने विकास खंड खेरागढ़ में खेरागढ़ से नगला कमाल मार्ग का शिलान्यास बंशी आयरन स्टोर गोदाम के सामने खेरागढ़ पर किया गया। 6.300 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग की लागत 443.17 लाख रुपये है। विकास खंड सैंया में सैंया से खेरिया मार्ग वाया लादूखेड़ा मार्ग का शिलान्यास जगदीश प्रसाद के घर के सामने किया गया। 16.500 किलोमीटर लम्बे मार्ग की लागत 1011.79 लाख रुपये है। साथ ही वृथला कुण्ड पर सांसद निधि से लगाई रेलिंग का उद्घाटन किया। भगवान लीलाशाह मंदिर के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन किया।

दो साल में हर घर को गंगाजल
इस मौके पर सांसद ने कहा कि आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में जलजीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पाइप लाइन से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए 6779 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है। दो साल में गंगाजल हर घर में पहुंच जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत और सड़कें स्वीकृत हुई हैं। इन पर भी जल्दी काम शुरू होगा। उन्होंने दोनों योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। कार्यक्रमों में विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल, सुधीर गोयल, ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार, श्रीकांत त्यागी, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।

व्यापारियों और प्रशासन में सहमति बनाई
खेरागढ़ में लोनिवि डाक बंगला पर व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर मनमानी चल रही है। सांसद ने सीओ खेरागढ़ महेश कुमार, एसडीएम खेरागढ़ अनुज मेहरा और तहसीलदार खेरागढ़ को तलब किया। व्यापारियों से बातचीत कराई। यह तय हुआ कि सड़क पर सामान नहीं रखा जाएगा। ठेल-ढकेल वालों के लिए स्थान तय होगा। वे निर्धारित क्षेत्र से आगे नहीं आएंगे। सांसद ने अधिकारियों को ताकीद किया कि अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों की ओर से देवेन्द्र मित्तल, माधव गर्ग, लौहरे कुशवाह, नंद किशोर आदि ने बात रखी। सहमति बनाने के लिए व्यापारियों ने सांसद राजकुमार चाहर का आभार प्रकट किया।
सांसद राजकुमार के 5 जून के कार्यक्रम
आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर पांच जून को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 10 बजे शमसाबाद कस्ब में सड़क शिलान्यास, 11.30 बजे नगला भिक्की शमसाबाद में अमृत सरोवर कार्यक्रम और पौधारोपण, 1.30 बजे रामपुर टावर में सड़क शिलान्यास, 3 बजे रामपुर तिराहा पर सड़क शिलान्यास, शाम पांच बजे अभयपुरा चौराहा पर बाह-बिजौली- कैंजारा रोड का शिलान्यास और रात्रि आठ बजे बाह में व्यापार मंडल के साथ बैठक करेंगे।
- Agra News: “हिंदी ही एक मात्र ऐसी भाषा, जो अंग्रेजी के प्रभुत्व का मुक़ाबला कर सकती है”, व्याख्यान में बोले विचारक - April 6, 2025
- Agra News: विदेशी महिला पर्यटक से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी करण गिरफ्तार - April 6, 2025
- यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत - April 6, 2025