मुझे मुख्यमंत्री बनाने के मोदी-शाह के फ़ैसले ने ‘कइयों की आंखें खोल दीं: शिंदे

मुझे मुख्यमंत्री बनाने के मोदी-शाह के फ़ैसले ने ‘कइयों की आंखें खोल दीं: शिंदे

POLITICS


एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद विधानसभा को पहली बार संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले ने ‘कइयों की आंखें खोल दीं.’
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें सीएम बनाकर सरकार का नेतृत्व तब सौंपा, जब बीजेपी के पास उनसे ज़्यादा विधायक थे.
उन्होंने कहा, ”हर किसी को मालूम था कि देवेंद्र फडणवीस के साथ 115 विधायक हैं. मेरे पास केवल 50. उसके बाद भी पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने मुझे सीएम बनाया.”
मौजूदा सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद अब ‘बीजेपी और शिवसेना सरकार’ ने कामकाज संभाल लिया है, जो कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं पर आधारित है.
वहीं उपमुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार विधानसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगी.
नए चुने गए विधानसभा अध्यक्ष से फडणवीस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आपसे अच्छा सहयोग मिलेगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ताज़ा बयान राहुल नार्वेकर के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद आया. नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने के पक्ष में सदन के 164 विधायकों ने मत डाले, जबकि विरोध में केवल 107 मत पड़े.
-एजेंसियां