शिवसेना की दुर्गति का ग़ुस्सा भाजपा पर निकाल रहे हैं उद्धव: फडणवीस

शिवसेना की दुर्गति का ग़ुस्सा भाजपा पर निकाल रहे हैं उद्धव: फडणवीस

POLITICS

बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर बयानबाज़ी तेज़ होने लगी है. शिवसेना के संजय राउत और एनसीपी के नवाब मलिक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “जिस प्रकार का भाषण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है, उससे लगता है कि कहीं न कहीं वह आहत हैं अपनी पार्टी के चौथे नंबर पर जाने से और उसका ग़ुस्सा भाजपा पर निकाल रहे हैं. होना तो यह चाहिए था कि वह राज्य के सवालों और दिक़्क़तों पर बोलते.”
पार्टी के संस्थापक और अपने पिता बाल ठाकरे के 96वें जन्मदिन पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए रविवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा से गठबंधन करके 25 साल बर्बाद हो गए. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने तो यहाँ तक कह दिया कि महाराष्ट्र में बीजेपी को शीर्ष पर पहुँचाने वाली उनकी ही पार्टी है. उन्होंने पार्टी प्रमुख की इस राय से सहमति जताई कि बीजेपी सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे शिवसेना को याद दिलाना चाहते हैं कि जब उसका जन्म नहीं हुआ था, उस समय मुंबई में बीजेपी का कॉरपोरेटर था. उन्होंने कहा कि जब तक शिवसेना बीजेपी के साथ थी, वो या तो नंबर एक या नंबर दो पर रहती थी, लेकिन आज वो नंबर चार पर आ गई है.