naveen jain

स्मार्ट सिटी में ये सड़क नोएडा की तरह बनेगी मॉडल रोड, लोगों ने कहा- थैंक यू मेयर साहब, देखें तस्वीरें

POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

राजेश खुराना के नेतृत्व में कावेरी कौस्तुभ के लोगों ने किया अभिनंदन, मैं हिन्दू’ पुस्तक भेंट

Agra, Uttar Pradesh, India. शहर को लगातार नये नये विकास कार्य कराकर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में जुटे महापौर नवीन जैन का विकास का पहिया निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर नवीन जैन ने सिकंदरा हाइवे -2 पर भावना एस्टेट आनंद अपार्टमेंट होते हुए टंकी के पास तक का सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास होने से क्षेत्रीय लोग काफी खुश नजर आए। क्षेत्रीय लोगों ने महापौर नवीन जैन पर पुष्प वर्षा कर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस कार्य के लिए महापौर का आभार भी व्यक्त किया।

महापौर नवीन जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नोएडा की तर्ज़ पर यहाँ एक मॉडल रोड बनाई जाएगी। उच्चकोटि की सड़क निर्माण के साथ साथ अलग डक्ट बनाने का कार्य किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की लागत लगभग 7.20 करोड़ रुपये है।

कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी के लोग महापौर का अभिनंदन करते हुए। मंचासीन हैं राजेश खुराना एवं अन्य।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि मेरा संकल्प है कि शहर में कोई भी गली मोहल्ले में सड़क व नाले नाली ख़राब न रहे। नगर निगम द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जहां शिकायतें मिल रही हैं, उन शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया जा रहा है।

इस अवसर पर समाजसेवी राजेश खुराना ने महापौर नवीन जैन को मोतियों की माला व पटका पहनाने के पश्चात स्मृति चिह्न भेंट किया। साथ ही कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी के लोगों ने महापौर को धन्यवाद देते हुए अभिनन्दन एवं सम्मान किया।

महापौर नवीन जैन को मैं हिन्दू पुस्तक भेंट करते राजेश खुराना।

आगरा स्मार्ट सिटी, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य व समाजसेवक राजेश खुराना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हरीपर्वत जोन -1 राष्ट्रीय राजमार्ग – 2 से भावना स्टेट कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी होते हुए टंकी तक डक्ट हेतु आरसीसी ह्यूम पाइप डालने एवं साइट पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य तथा हॉटमिक्स एवं सड़क सुदृढ़ीकरण के निर्माण कार्य का शुभारम्भ महापौर नवीन जैन द्वारा शिलान्यास का पूजन कर किया।

श्री खुराना ने बताया कि महापौर नवीन जैन ने आश्वासन दिया है कि इस सड़क का निर्माण मॉडल के रूप में होगा, डिवाइडर, साइड फुटपाथ, पौधारोपण, स्ट्रीट लाइट, सीवर कार्य व अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त गंगाजल घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान दीपक माहेश्वरी भाजपा महानगर सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, शीतल अग्रवाल समाजसेवी, सी. पी.सरीन, अंकुर गोयल, जगदीश मीरचंदानी, अनिल विज, विश्वनाथ जुनेजा, महेश सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh