मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान से मचा बवाल, सपा नेताओं को “देशी कुत्ता” कहने पर चढ़ा यूपी का सियासी पारा

POLITICS

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं पर विवादित बयान देकर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “सपा के देशी कुत्ते तनख्वाह पर पाले हुए कुत्तों के पिल्ला–पिल्ली भौंकते हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा कि “बिहार विधानसभा का चुनाव हम लड़ रहे हैं, लेकिन दर्द समाजवादी पार्टी के पाले पिल्ला–पिल्ली को हो रहा है।”

इसके अलावा, राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि “स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध धर्म मानते हैं, इसलिए अगर वे किसी दूसरे धर्म को गलत कहते हैं तो यह गलत परंपरा है।”

उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है। समाजवादी पार्टी ने इसे “भाषाई मर्यादा और राजनीतिक शालीनता पर हमला” बताया है। वहीं, भाजपा के भीतर भी राजभर की टिप्पणी को लेकर असहजता का माहौल है।

राजभर का यह बयान उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर रहा है। राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावों से पहले बयानबाजी की नई जंग की शुरुआत माना जा रहा है।

साभार – मीडिया रिपोर्ट्स

Dr. Bhanu Pratap Singh