युवा पत्रकार दिनेश शर्मा के निधन से मथुरा का पत्रकार जगत स्तब्ध

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। जनपद के युवा पत्रकार मोतीकुंज चंदनवन निवासी 45 वर्षीय दिनेश शर्मा का लंबी बीमारी के बाद उनका स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की खबर जानकर पत्रकार जगत में एवं उनके शुभचिंतकों में दुख की लहर व्याप्त हो गई है। बेहद व्यवहार कुशल दिनेश शर्मा को करीब 5 वर्ष पूर्व पैर में कैंसर हुआ था तभी से उनका उपचार चल रहा था। लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सक उनके कैंसर के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण नहीं कर सके। दिनेश शर्मा ने कई वर्षों तक अमर उजाला में पत्रकार के तौर पर कार्य किया।

राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया

युवा पत्रकार दिनेश शर्मा के निधन से मथुरा के पत्रकार जगत में शोक की लहर है। उन्होंने 12 साल के अपने करियर में कई प्रमुख समाचार पत्रों के लिए काम किया। इस दौरान वह बेहद लोकप्रिय हो गये थे और उनका लोग सम्मान करते थे। राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोशलमीडिया पर जैसे ही यह खबर चली लोग उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे पुत्र ने ध्रुवघाट पर उन्हें मुखग्नि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार, राजनीतिक हस्तियों के अलावा बडी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। शनिवार को उनके चंदनवन स्थित निवास पर असमय निधन हो गया। मूलरूप से थाना यमुनापार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहोरा के मजरा नगला तेजा के रहने वाले 45 वर्षीय दिनेश शर्मा कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर पाकर जनपद के पत्रकार जगत एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। बेहद मृदुल व्यवहारकुशल दिनेश शर्मा को विगत करीब 5 वर्ष पूर्व पैर में कैंसर की बीमारी ने आ घेरा था। तब से ही उनके पैर के कैंसर का उपचार चल रहा था।

अपने परिश्रम से मथुरा के समर्पित पत्रकारों में अपना नाम जोड़ लिया किशन चतुर्वेदी

वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने कहा कि एक यशस्वी और पत्रकारिता के मूल्यों का निर्वाह करने वाला युवक दिनेश शर्मा इस दुनिया से चला गया। छोटे भाई के समान परम प्रिय दिनेश ने अमर उजाला मथुरा से मेरे समय में पत्रकारिता शुरू की थी। दिनेश ने कितनी जल्दी काम सीखा था, ये देखकर मैं भी मन ही मन उसकी सराहना करता था। बहुत ही जल्दी उसने अपने परिश्रम से मथुरा के समर्पित पत्रकारों में अपना नाम जोड़ लिया। अपने अच्छे आचरण के चलते मेरा बहुत प्रिय हो गया। मेरे छोटे भाई के समान मेरी जिंदगी में प्रवेश कर गया। उसका हालचाल लेते रहना मेरी दिनचर्या में शामिल था। अचानक एक दिन मालूम पड़ा कि उसकी एड़ी में एक छोटी सी फुंसीनुमा वृद्धि ने कैंसर का रूप ले लिया। इलाज कराते-कराते दिल्ली के एम्स तक पहुंच गया और आज उसके दुनिया से विदाई की सूचना मिली। अनेक गुणों से युक्त दिनेश का जाना झकझोर गया है। इनके छोटे भाई चंद्रप्रकाश गुड़गांव में रहते हैं, उन्होंन दिनेश के उपचार के लिए अथक परिश्रम और सामर्थ्य से अधिक धन व्यय किया, लेकिन प्रभु को दया नहीं आई। भाई दिनेश के एक बेटा है, बहुत बुद्धिमान और चंचल। भाई चंद्रप्रकाश से मैं निरंतर संपर्क में था, दिनेश के स्वास्थ्य को लेकर हे भगवान ईश्वर दिनेश की आत्मा को सद्गति देना, अपने चरणों में विराजना, वो इसके योग्य है। परिवार को इतनी शक्ति देना कि वह इस दुख को सहन कर सके।

बेहद सज्जन और सभी का आदर-सम्मान करने वाले शख्स थे चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि कम उम्र में दिनेश शर्मा का इस प्रकार से चले जाना बहुत ही दुखद खबर, वह बेहद सज्जन और सभी का आदर-सम्मान करने वाले शख्स थे। वह अपने पिताजी की तरह हर किसी के लिए बहुत मददगार थे। अमर उजाला में मेरे साथ काफ़ी समय कार्य किया था। एक गंभीर रिपोर्टर थे। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनकी पत्नी व बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को धैर्य प्रदान करे।

पत्रकारिता की अच्छी समझ रखने वाले, मिलन सार व्यक्ति थे सुनील शर्मा

पत्रकार सुनील शर्मा ने कहा कि दिनेश शर्मा मधुर मुस्कान के साथ उनका आतिथ्य हमेशा स्मरण में रहेगा, वह बड़े सुलझे हुए व्यक्ति थे, पत्रकारिता की अच्छी समझ रखने वाले, मिलन सार व्यक्ति थे, उनके इस प्रकार असमय ही चले जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में रिक्तता आ गई है।

हर समय मुस्कारते रहना, उनके चेहरे से झलकता था श्रवण शर्मा

जागरण आगरा से वरिष्ठ पत्रकार श्रवण शर्मा ने कहा है कि दिनेश जी से मथुरा कार्यकाल के दौरान मुलाकात हुई थी। हर समय मुस्कारते रहना, उनके चेहरे से झलकता था।

सदा मुस्कराने वाला चेहरा अचानक ही ओझल हो गया नरेन्द्र भारद्वाज

उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (आईजेयू) मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि बेहद दुःखद व विचलित करने वाला समाचार है, सदा मुस्कराने वाला चेहरा अचानक ही ओझल हो गया, ईश्वर पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात से उबरने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।

सरल सज्जन और किसी भी विवाद या व्यसन में ना पढ़ने वाले थेहेमन्त शर्मा

पत्रकार हेमन्त शर्मा ने कहा कि हे प्रभु दिनेश भाई की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह भीषण दुख सहने की क्षमता दें दिनेश भाई बहुत ही सरल सज्जन और किसी भी विवाद या व्यसन में ना पढ़ने वाले थे उनका सरल व्यवहार हमेशा मेरे हृदय में बसा रहेगा।

ब्रज प्रेस क्लब पर आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकारने दो मिनट का मौन रखा

इस संबंध में आज ब्रज प्रेस क्लब पर आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप बाजपेई देशभक्त, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एड. महामंत्री पवन नवरत्न, दिलीप चतुर्वेदी, नागेश शर्मा, विनीत मिश्र, महेश रावत, किशन चतुर्वेदी, अशोक बंसल, विनोद चूड़ामणि, उपेंद्र त्रिपाठी, सीपी सिंह सिकरवार, मदन गोपाल शर्मा, नितिन गौतम, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राजकुमार गौतम, पवन गौतम, मोहन श्याम शर्मा, कैलाश गुप्ता, अनिल सारस्वत, भारतेंदु सिंह, राजेश भाटिया, रामकुमार रौतेला, नागेंद्र राठौर, मुकुल गौतम, दीपक बैंकर चतुर्वेदी, योगेश खत्री, अजय शर्मा, आदि पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रखकर दिनेश शर्मा की आत्म शान्ति की परमपिता से कामना की। इस अवसर पर व्यापारी नेता विशाल खुराना बॉबी भैया ने दिनेश शर्मा को श्रदा सुमन अर्पित करते हुए कहा है की युवा पत्रकारों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेनी चाहिए।

अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र, पुत्री को बिलखता हुआ छोड़कर चिर निद्रा में लीन हो गए

लंबे समय तक अपनी कलम की निर्भीक धार से पत्रकारिता को नए आयाम देने वाले मृदुभाषी और सरल व्यक्तिव के धनी पत्रकार स्व दिनेश शर्मा के असामयिक निधन से जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी! विगत कई वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहे पत्रकार स्व दिनेश शर्मा ने आज सुबह लगभग 10 बजे निज निवास पर अंतिम सांस ली और अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र, पुत्री को बिलखता हुआ छोड़कर सदा के लिए चिर निद्रा में लीन हो गए जहां ध्रुव घाट पर उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी।

पत्रकारों ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया

शाम 5 बजे अंतिम यात्रा में शामिल होकर जनपद के पत्रकारों ने स्व दिनेश शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया। अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ नागेश शर्मा, सीपी सिकरवार, विजय आर्य “विद्यार्थी”, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आइजेयू के अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, मोहनश्याम शर्मा, रामकुमार रौतेला, विनोद शर्मा, सुभाष सैनी, गोपाल शर्मा, शिवशंकर शर्मा, अनिल सारस्वत, गिरीश कुमार, प्रवेश चतुर्वेदी, कासिम खान, दिलीप यादव, गौरव चौधरी, धाराजीत सारस्वत, गौरव शर्मा, चद्रशेखर गौड़, विपिन सारस्वत, वीपीएस खुराना परवेज अहमद, दीपक सारस्वत आदि शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh