नूपुर शर्मा को लेकर अभद्र टिप्णणी करने वाले मौलाना आदिल गफूर गनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डोडा जिले के भद्रवाह में आदिल गफूर ने भड़काऊ भाषण दिया था। आरोप है कि धर्मगुरु ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की अपील की थी।
बता दें कि भद्रवाह शहर में आदिल गफूर गनी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और एक हिंदू युवक द्वारा पैगंबर के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में FIR दर्ज की गई है। भद्रवाह में इंटरनेट सेवा भी निलम्बित है।
जम्मू संभाग की चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में रविवार को लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है। भद्रवाह शहर में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है जबकि किश्तवाड़ शहर के अलावा गंडोह, ठठरी और डोडा कस्बों में भी सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सख्त प्रतिबंध जारी हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोडा और किश्तवाड़ दोनों जिलों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेकर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन भद्रवाह के हालात पर नजर बनाए हुए है।
-एजेंसियां
- UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ‘ब्रेक’: 2012 की व्यवस्था बहाल, केंद्र को नोटिस जारी - January 29, 2026
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026