DM agra

आगरा विकास मंच के कैंसर चिकित्सा शिविर में DM प्रभु एन सिंह ने Doctors को दी बहुत बड़ी सीख

HEALTH REGIONAL

Dr Bhanu Pratap Singh

कैम्प में 150 से अधिक मरीज देखे, 20 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन

31 मई को तम्बाकू छोड़ने वालों को मंच पर बुलाकर सम्मान दिया

Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा को सेवानगरी यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां वाकई सेवा की अद्भुत मिसाल कायम की जाती है। आगरा विकास मंच ने सेवा क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा और यह है कैंसर रोगियों का इलाज। कैंसर रोग का इलाज अत्यंत खर्चीला, जटिल और लम्बे समय तक चलने वाला होता है। मिशन हार्ट की तरह मिशन कैंसर शुरू किया है। इसका शुभारंभ 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर किया गया। सब जानते हैं कि तम्बाकू और धूम्रपान कैंसर के जनक हैं। मंच ने रविवार को महावीर महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर जयपुर के साथ निःशुल्क कैंसर चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया। मरीजों को कैंसर से संबंधित हर तरह की सुविधा प्रदान की गई। 150 से अधिक मरीज देखे। 20 कैंसर रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। तम्बाकू छोड़ने वालों ने अतिथियों के साथ फोटो कराया ताकि सबको प्रेरणा मिल सके। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों को बहुत बड़ी सीख दी।

जयपुर में होगा कैंसर रोगियों का इलाज

जैन दादाबाड़ी में शिविर प्रातः आठ बजे शुरू हुआ। मरीजों और तीमारदारों को जलपालन व भोजन कराया गया। जयपुर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा और डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने मरीज देखे। इन्हें सहयोग किया डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. रमेश धमीजा आदि ने। कैंसर मरीजों का पंजीकरण पहले ही करा लिया गया था। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई भी कराया गया। बायोप्सी भी की जाएगी ताकि कैंसर की पुष्टि हो सके। कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर भेजा जाएगा।

dr prashant sharma
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर जयपुर से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा संबोधित करते हुए

भगवान महावीर और अशोक जैन सीए के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित

शिविर का उद्घाटन समारोह प्रातः 10.30 बजे शुरू हुआ। चिकित्सकों और आयोजकों ने भगवान महावीर स्वामी और आगरा विकास मंच के संस्थापक अशोक जैन सीए के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार (सभी जयपुर), डॉ.ज्ञान प्रकाश, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. अनिल अग्रवाल. डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ अरुण डैन, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. विनय अग्रवाल, सूरज त्रिपाठी (सी.ई.ओ. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय, जयपुर) को स्मृति चिह्न प्रदान किए।

cancer patients
मरीज का परीक्षण करते जयपुर के चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार। साथ में डॉ. बीके अग्रवाल और डॉ. अरुण जैन।

आगरा विकास मंच को बधाई

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा – कोविड काल में मैंने आगरा विकास मंच का काम देखा है। आगरा विकास मंच को बहुत बधाई है कि सबको जोड़कर आगे बढ़ रहा है। जिनके पास पैसा है वो इलाज करा लेते हैं। जो गरीब हैं, वे इलाज नहीं करा पाते हैं। मकान तक बेचने की नौबत आ जाती है। चिकित्सक सप्ताह में एक दिन गरीब मरीजों के लिए दें। तीन साल पहले लखनऊ में मैंने अपनी मां को दिखाया तो पता चला कि उन्हें प्रारंभिक अवस्था में कैंसर था। वह ठीक हो गईं। मेरे पापा ने कुछ समस्या बताई तो अनुमान लगाया कि हृदय की समस्या है। बनारस गया। 90 फीसदी ब्लॉकेज था। उन्होंने कहा कि हमें कोई समस्या महसूस होती है तो डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए, छिपाना नहीं चाहिए अन्यथा बड़ी समस्या हो जाती है।

agra vikas manch
अतिथियों के पीछे खड़े हैं तम्बाकू छोड़ने वाले।

आगरा वालों की पूरी सेवा करेंगे- डॉ. प्रशांत शर्मा

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि यह सेवा अभियान यमुना नदी की तरह निरंतर चलता ही जाएगा। कैंसर के मरीजों को बहुत अधिक यात्रा नहीं करनी चाहिए। आगरा में ही महावीर कैंसर चिकित्सालय विकसित हो। हम पूरा प्रयास करेंगे। जो भी मरीज आगरा से आएंगे, उनकी पूरी सेवा करेंगे।

 

डीएम ने आगरा को गौरवान्वित किया

आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा- आगरा विकास मंच वर्ष 2000 से सेवा कार्य कर रहा है। हमने कैंसर के इलाज का बीड़ा उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में जो काम किया है, वह भारत में ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन में भी नाम है। उन्होंने आगरा को गौरवान्वित किया है।

dr gyan prakash
भगवान महावीर स्वामी और आगरा विकास मंच के संस्थापक अशोक जैन सीए के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते डॉ. ज्ञान प्रकाश एवं अन्य।

कैंसर रोगियों के इलाज में पीछे नहीं हटेंगे

डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि कैंसर का अच्छा इलाज आ गया है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। आगरा विकास मंच अब तक 1800 लोगों का हार्ट ऑपरेशन करा चुका है। कैंसर के इलाज में लम्बा समय लगता है। ऑपरेशन होने के बाद इलाज शुरू होता है। हमने हारना नहीं सीखा है। कैंसर रोगियों के इलाज में पीछे नहीं हटेंगे। डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा- चयनित रोगियों के इलाज का इंतजाम आगरा विकास मंच करेगा।

anil verma advocate
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विशिष्टजन

किसी से चंदा नहीं लेते

मंच के महामंत्री सुशील जैन ने स्व. अशोक जैन सीए को याद करते हुए कहा कि विकास मंच सेवा कार्यों के लिए किसी से चंदा नहीं लेता है। संतोष मेमोरियल ट्रस्ट सारा व्यय उठाता है। अशोक जैन सीए ने जो कार्य छोड़े थे, उन्हें गतिमान किया है। शांति सेना की डॉ. वत्सला प्रभाकर ने कहा कि आगरा विकास मंच का नाम भारत में ऐसा नाम है, जो सेवा के लिए जाना जाता है। महेन्द्र जैन ने भजन सुनाकर हर किसी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मंच के प्रवक्ता संदेश जैन ने किया।

 

उदाहरणीय कार्य करके दिखाएंगे

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि कैंसर मृत्यु से भी अधिक वेदना देता है। मंच पर आपका सबका आशीर्वाद रहेगा तो हार्ट मिशन की तरह कैंसर प्रकल्प में भी उदाहरणीय कार्य करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मंच के सेवा कार्य सतत रूप से चलते रहेंगे।

dr arun chaturvedi
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विशिष्टजन

इन्होंने किया स्वागत

आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा एडवोकेट, कमलचंद जैन, सुनील कुमार जैन, अम्बरीश पटेल, विजय सेठिया, अनिल जैन रंगकर्मी, डॉ. अरुण जैन, शिव प्रसाद शर्मा (रामलाल आश्रम), अरविन्द जैन, अर्पित वैद, विनय वागचर, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सोनी, शरद चौरड़िया, डॉ. अनिल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, सुदर्शन दुआ, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। विमल जैन, प्रेम, अजय लालवानी, जयराम दास, अजीत, आदित्य जैन, रवि अग्रवाल, प्रदीप तिवारी, अरविंद शर्मा गुड्डू आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh