Mathura News: डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए मनाया गया वर्ल्ड ओआरएस डे, पीएसआई इंडिया व केनव्यू कर रहे सहयोग

स्थानीय समाचार

मथुरा: डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैजा हॉस्पिटल में ओआरएस डे मनाय गया। इसमें डायरिया के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर डॉ.ऋ​षिपाल सिंह ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरिया के प्रति जागरूकता संबंधी संदेशों वाले पोस्टर-बैनर के साथ बच्चों के साथ गोष्ठी की गई है। उन्होंने डायरिया के लक्षण, बचाव व ओआरएस और जिंक की उपयोगिता पर रोशनी डाली।

डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। डॉ.सिंह ने बताया कि अभियान की इस साल की थीम- “डायरिया की रोकथाम सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

यह बरतें सावधानी

-डायरिया के लक्षण दिखते ही ओआरएस का प्रयोग शुरू कर देना चाहिए। स्थिति बिगड़ने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है। बच्चों कोा साफ-सफाई का ध्यान रखे। पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद सेवन करें। कटे-फटे फल खाने से बचें।

Dr. Bhanu Pratap Singh