नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर हादसा होने की खबर मिल रही है। महाकुम्भ जाने के लिए रात साढ़े नौ बजे स्टेशन के उक्त दोनों प्लेटफॊर्मों पर इतनी ज्यादा भीड़ पहुंच गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सफोकेशन के चलते कई लोग बेहोश हो गए। गैर सरकारी सूत्र भगदड़ की बात भी कह रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने भगदड़ से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस ने घायलों की संख्या 10 बताई है जबकि गैर सरकारी सूत्र घायलों की संख्या 15 बता रहे हैं।
दिल्ली रेलवे पुलिस ने माना है कि सफोकेशन के चलते कई लोग बेहोश हुए हैं। रेलवे पुलिस के मुताबिक महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ अचानक बहुत ज्यादा आ गई, जिसकी वजह से सफोकेशन जैसी स्थिति पैदा हुई। पुलिस ने चार लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिनकी स्थिति थोड़ी खराब थी।
फिलहाल मौके पर रेलवे और दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है। बताया जाता है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर आ पहुंचे। प्लेटफॊर्म नंबर 14-15 पर भीड़ के कारण ही भगदड़ जैसी स्थिति भी बनी, जिसमें कुछ लोग बेहोश हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि स्टेशन पर पहुंची भारी भीड़ में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो बगैर टिकट लिए स्टेशन में प्रवेश कर गए थे।
इधर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि कल रविवार होने के कारण नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच गए। ये सभी इस स्टेशन से संचालित स्पेशल ट्रेन पकड़ना चाहते थे। पीआरओ ने कहा कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है। भगदड़ की अफवाह फैलाई गई है।
इस घटना की सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि यात्रियों के जूते चप्पल प्लेटफार्म के अलावा रेलवे पुल पर भी पड़े हुए हैं।
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025