श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व 28 को

श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व 28 को, अनेक कार्यक्रम

Crime

 

Agra, Uttar Pradesh, India. श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी गुरुपर्व पर सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह माईथान पर केंद्रीय तौर सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कीर्तन दरबार श्रद्धा व सत्कार से मनाया जायेगा।

गुरुद्वारा प्रधान कंवलदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इसमें भाई सतवंत सिंह देहरादून वाले, वीर महेंद्र पाल सिंह सुखमनी सेवा सभा, भाई जसपाल सिंह, भाई ओंकार सिंह,भाई बृजेंद्र सिंह, भाई गुरुशरण सिंह एवम बीबी अवनीत कौर कीर्तन से संगत को निहाल करेंगी।

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया की गुरु साहिब ने अपना बलिदान तिलक और जझू की खातिर 28 नवंबर को 1675 को दिया था।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस शहीदी गुरुपर्व की छुट्टी बदलने और सभी स्कूलों के प्रबंधकों को 28 तारीख को सार्वजनिक अवकाश वाले अपने स्कूल को बंद रख कर गुरुद्वारे पहुंच कर उनकी याद मे शीश नवा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की।

प्रेस वार्ता मे प्रधान कंवल दीप सिंह,मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त,पाली सेठी,परमात्मा सिंह, जप सिंह, बंटी ओबरॉय,सतविंदर सिंह परमिंदर ग्रोवर, बबलू अर्शी, वीरेंद्र सिंह, जस्सी, प्रवीण अरोरा, रशपाल सिंह, बॉबी बेदी, सन्नी अरोरा, रचना कपूर कपूर,मुख्तयार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh