छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ED ने राज्य में कई कारोबारियों, नेताओं और IAS अधिकारियों के घर पर छापा मारा है. जिन अधिकारियों के यहां छापामारी की कार्रवाई की गई है, उनमें एक कलेक्टर भी शामिल है. छापामारी की यह कार्रवाई रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद में मंगलवार तड़के शुरू हुई.
प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमें, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ लगभग एक दर्जन ठिकानों पर पहुंची हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कोयला और शराब के कारोबार से जुड़े कुछ नेताओं और अफ़सरों के ख़िलाफ़ इसी साल जुलाई में कार्रवाई की गई थी. उसके बाद कुछ अधिकारियों से पूछताछ चल रही थी.
सोमवार को कोयले के कारोबार से जुड़े कुछ अधिकारियों से भोपाल में पूछताछ के बाद आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई शुरू की.
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही राज्य में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी की कार्रवाई की आशंका जता चुके हैं.
पिछले दो सालों में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कई अफसरों और उद्योगपतियों के ख़िलाफ़ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई की है.
इन अफसरों और उद्योगपतियों पर आयकर विभाग ने सट्टा, शराब और कोयला के कारोबार में हज़ारों करोड़ के बेनामी लेन-देन के आरोप पत्र दाखिल किए हैं.
- होली पर कैबिनेट मंत्री के तीखे तेवर, कहा- त्यौहार पर रंग तो चलेंगे लेकिन किसी की रंगबाजी नहीं चलेगी - March 14, 2025
- यूक्रेन में शांति बहाली के प्रयासों के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी सहीत अन्य वैश्विक नेताओं की सराहना की - March 14, 2025
- जीवंत होली उत्सव की साक्षी बड़वा की समृद्ध होली परम्परा - March 14, 2025