छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों, नेताओं और IAS अधिकारियों के यहां रेड – Up18 News

छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों, नेताओं और IAS अधिकारियों के यहां छापा

REGIONAL

 

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ED ने राज्य में कई कारोबारियों, नेताओं और IAS अधिकारियों के घर पर छापा मारा है. जिन अधिकारियों के यहां छापामारी की कार्रवाई की गई है, उनमें एक कलेक्टर भी शामिल है. छापामारी की यह कार्रवाई रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद में मंगलवार तड़के शुरू हुई.

प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमें, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ लगभग एक दर्जन ठिकानों पर पहुंची हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कोयला और शराब के कारोबार से जुड़े कुछ नेताओं और अफ़सरों के ख़िलाफ़ इसी साल जुलाई में कार्रवाई की गई थी. उसके बाद कुछ अधिकारियों से पूछताछ चल रही थी.

सोमवार को कोयले के कारोबार से जुड़े कुछ अधिकारियों से भोपाल में पूछताछ के बाद आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई शुरू की.
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही राज्य में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी की कार्रवाई की आशंका जता चुके हैं.

पिछले दो सालों में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कई अफसरों और उद्योगपतियों के ख़िलाफ़ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई की है.

इन अफसरों और उद्योगपतियों पर आयकर विभाग ने सट्टा, शराब और कोयला के कारोबार में हज़ारों करोड़ के बेनामी लेन-देन के आरोप पत्र दाखिल किए हैं.

Dr. Bhanu Pratap Singh