मणिकर्णिका घाट विवाद: आप सांसद संजय सिंह पर FIR; बोले- “मंदिर तोड़ने वालों पर कार्रवाई करो, मुझे मुकदमों से न डराएं”

POLITICS

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मणिकर्णिका घाट को लेकर दिए गए बयान के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके ऊपर केस दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है, जबकि कार्रवाई उन लोगों पर होनी चाहिए जिन्होंने कथित रूप से मंदिरों और विरासत को नुकसान पहुंचाया है।

संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि वाराणसी में मणिकर्णिका घाट को “तहस-नहस” किया गया, मंदिरों को तोड़ा गया और काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा भी तोड़ी गई। उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे का विरोध काशी के साधुओं और अहिल्याबाई होलकर परिवार की ओर से भी किया गया है।

आप सांसद ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज कर दी गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि मंदिर तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए, न कि विरोध करने वालों को निशाना बनाया जाए।

संजय सिंह ने यह भी लिखा कि उनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “मंदिर तोड़ने का पाप किया गया है, जिसका सबूत सामने है। आंख खोलकर देखिए और एफआईआर उन लोगों पर दर्ज कीजिए जिन्होंने यह किया है।”

इसके साथ ही संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट से जुड़े घटनाक्रम को लेकर काशी के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने दावा किया कि मां गंगा के मंदिर और शिवालय से जुड़े स्थल को नुकसान पहुंचाया गया है।

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh