UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत गोरखपुर, मथुरा, कानपुर नगर, हमीरपुर, गोंडा और फिरोजाबाद सहित छह जिलों में तैनात अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अनूप कुमार मिश्रा को विशेष कार्य अधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण से स्थानांतरित कर नगर मजिस्ट्रेट मथुरा और प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर मथुरा बनाया गया है। वहीं राकेश कुमार को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर के पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), हमीरपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजेश कुमार, जो अब तक एडीएम न्यायिक, कानपुर नगर के पद पर थे, उन्हें एडीएम नागरिक आपूर्ति, कानपुर नगर नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत रिंकी जायसवाल को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ), गोंडा बनाया गया है।

इसी क्रम में प्रतीक्षारत महेश प्रकाश को एडीएम न्यायिक, कानपुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अजय कुमार को एसडीएम, कानपुर विकास प्राधिकरण से स्थानांतरित कर अपर नगर आयुक्त, फिरोजाबाद नगर निगम नियुक्त किया गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि ये तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh