धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट

REGIONAL

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। पूरे दिन शहर घने धुंध की चादर में लिपटा रहा और सांस लेना मुश्किल हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को हालात और बिगड़ सकते हैं, जब वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने की आशंका है।

सोमवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 309 दर्ज किया गया, जो लगातार प्रदूषण के ऊंचे स्तर को दर्शाता है।

सबसे खराब हवा बुराड़ी में

CPCB की Sameer ऐप के अनुसार, बुराड़ी का AQI 400 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर में AQI 390 रहा। राजधानी के 23 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 300 से अधिक यानी ‘बहुत खराब’ स्तर पर दर्ज की गई।

हवा थमने से बढ़ा प्रदूषण

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवा की गति घटकर 8 किमी प्रति घंटा रह गई है, जिससे प्रदूषक तत्व फैल नहीं पा रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, जब हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा से कम और वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 m²/s से नीचे हो जाता है, तो प्रदूषण तेजी से बढ़ता है।

मंगलवार को भी राहत नहीं

पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रह सकती है। CPCB के मुताबिक, PM2.5 का स्तर 155 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM10 का स्तर 278 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन रोगियों के लिए बेहद हानिकारक माने जाते हैं।

AQI के स्तर को समझें:

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर

मौसम में हल्का बदलाव संभव

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5°C और न्यूनतम 17.9°C दर्ज हुआ। शाम 5:30 बजे नमी का स्तर 58% था। मंगलवार सुबह हल्की धुंध रहने और दिन में अधिकतम तापमान 29°C तक रहने की संभावना जताई गई है।

चेतावनी के मद्देनज़र, विशेषज्ञों ने नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh