जय श्रीराम की गूंज के साथ पहले कार सेवा, 2019 के बाद 2024 में दर्शन, अलौकिक ऊर्जा का संचार
Live Story Time
Ayodhya, Uttar Pradesh, India. Bharat. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सांसद राज्यसभा नवीन जैन ने नवीन पहल की। वे अपने चारों भाइयों और उनके परिवारों के साथ अयोध्या पहुंचे। सभी ने रामलला के दर्शन किए। जय श्रीराम की गूंज के साथ सभी ने संयुक्त कामना की कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें ताकि भारत विश्व गुरु बन सके।

यूं तो अयोध्या में दो लाख लोग प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं लेकिन सांसद नवीन जैन का परिवार अयोध्या में कौतूहल का विषय बना रहा। परिवार के बड़े से लेकर छोटे सभी सदस्य एक साथ थे। आमतौर पर परिवार में 4-5 सदस्य होते हैं लेकिन यहां तो 55 सदस्य थे।

इस मौके पर सांसद नवीन जैन ने कहा- “राम मंदिर के लिए मुझे भी कारसेवा का सौभाग्य मिला है। आज भव्य राम मंदिर में अपने रामलला के दर्शन पाकर प्रफुल्लित हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद है कि राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया। रामलला के दर्शन कर अलौकिक ऊर्जा का संचार होता है।”
उन्होंने कहा, “अयोध्या में अपने रामलला को भव्य मंदिर में विराजित करने के लिए कारसेवा की। फिर वर्ष 2019 में अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए गया। तब एक ही अभिलाषा थी कि शीघ्र ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हों। प्रधानमंत्री के सफल परिश्रम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम 22 जनवरी, 2024 को टैंट से निकलकर अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। पुनः सपरिवार भगवान राम के दर्शन का परमसौभाग्य मिला तो मन उल्लसित हो उठा। कामना करता हूँ कि प्रभु श्रीराम आप सबका कल्याण करें।”
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025
- एनएसई और वाराणसी जिला प्रशासन के बीच साझेदारी: वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और एमएसएमई फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा - March 14, 2025
- जयपुर को मिली आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात - March 14, 2025