भाजपा प्रत्याशी और BJP विद्रोही s पुलिस की सूझबूझ से प्रत्याशियों का टला टकराव

भाजपा प्रत्याशी और BJP विद्रोही समर्थक आमने-सामने, नारेबाजी से तनाव, पुलिस ने टाला टकराव

Election

आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत । बुधवार को फतेहपुर सीकरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकाली रैली के सामने मुख्य बाजार में दूसरी ओर से आ रही बागी प्रत्याशी की रैली के आते ही दोनों के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी किए जाने के दौरान पुलिस के आने पर टकराव टल गया। मगर बीच बाजार भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आने से दिलचस्प नजारा बन गया। बता दें भाजपा आलाकमान द्वारा राजन देई को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही स्थानीय भाजपा कार्यकारिणी एवं पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।

विगत कई दिनों से स्थानीय भाजपाइयों द्वारा बैठक कर मंगलवार को भाजपा के बागी प्रत्याशी सुमन राजपूत को समर्थन देकर बुधवार प्रातः मटोली राम की बगीची से रैली निकाली गई। रैली में पूर्व चेयरमैन टीसी मित्तल ,नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल, मुरारीलाल बजरंगी, मोहन अग्रवाल समेत तमाम सेकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

वहीं भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन साहकुली पर कर के चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक कारिंदा सिंह एवं विधायक चौधरी बाबूलाल की अगुवाई में उनके समर्थकों द्वारा भी रैली निकाली गई। दोनों पक्षों की रैली मुख्य बाजार में दरगाह गली पर आमने सामने आते ही दोनों पक्षों की रैली में शामिल लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी की । दोनों पक्षों की रैली आमने सामने आने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार कस्बा इंचार्ज अजय कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गई और दोनों को बायपास कर निकाला गया । बुधवार को सरे बाजार भाजपा की अंदरूनी कलह के सामने आने से लोगों में चर्चा बनी रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh