1-हर विधानसभा में एक मोर्चा करेगा कार्यक्रम- धर्मपाल सिंह
2-हर बूथ पर पांच प्रकार की बैठक अवश्य हो जाएं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, युवा वर्ग,महिला वर्ग, किसान वर्ग
3- पन्ना प्रमुखों का प्रशिक्षण होना है- धर्मपाल सिंह
4-की वोटरों की सूची विधानसभा स्तर पर बनानी है धर्मपाल सिंह
5- हर बूथ पर मतदाताओं की ग्रेडिंग करनी है
6-पन्ना प्रमुखों के ऊपर भी प्रमुख बनाना है
7-सभी शक्ति केंद्र पर नुक्कड़ सभा होनी है
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को आगरा के होटल पीएल पैलेस में लोकसभा चुनाव की कोर कमेटी के साथ मंत्रणा की। प्रत्याशी, सांसद, विधायक, महापौर, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रवासियों, प्रभारी संयोजक व विधानसभा प्रवासी, प्रभारी व संयोजकों से चुनाव प्रबंधन पर विचार विमर्श किया और जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि जनसभाएं, रैलियां, नुक्कड सभाएं, गोष्ठियां, सम्मेलन सहित जनसम्पर्क के माध्यम से बार-बार और हर बार अबकी बार 400 पार का संदेश लेकर जनता के बीच पहुंचना है।
बूथ समिति की मजबूत संरचना तथा सक्रियता संगठन की रणनीति को माइक्रोलेबल पर प्रभावी बनाती है। यही कारण है कि भाजपा का बूथ से लेकर केन्द्रीय स्तर तक का प्रत्येक पदाधिकारी पन्ना प्रमुख के रूप में बूथ समिति का सदस्य है।

श्री धर्मपाल सिंह ने कहा : विपक्ष अभी प्रत्याशी चयन तथा प्रत्याशी परिवर्तन के दौर में है। जबकि भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से घर-घर तक संवाद कायम किये हुए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए मतदान पूर्ण होने तक अपने कार्य क्षेत्र में डटे रहेंगे ।
प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वह सभी संकल्प पूर्ण हो रहे है, जिन संकल्पों के साथ हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनें थे।
वैभवशाली राष्ट्र निर्माण का स्वप्न साकार रूप ले रहा है। 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूर्ण करने के लिए तीसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसके लिए हमें अपनी समग्र शक्ति के साथ प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए जुटना होगा।
जिसको जो दायित्व मिला है, उस दायित्व को सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास हम सभी को करना है। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है। इसलिए झूठ, छल, प्रपंच से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा। हमें सावधानी से विपक्ष के हर षडयंत्र को समाप्त करना है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र प्रभारी श्री संतोष सिंह, लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, विधायक धर्मपाल सिंह, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, वीरेंद्र अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, लोकसभा संयोजक टी ऐन अग्रवाल, अवधेश रावत, सुरेंद्र गुप्ता, भानु महाजन, रविकांत गर्ग, मधु शर्मा, अशोक पीपल, मनोज गर्ग, हेमंत भोजवानी, यादवेंद्र शर्मा, रश्मि धाकड़।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025