ग्रामीणों ने बिजलीघर घेरा, पुलिस से नोकझोंक, फिर चौधरी बाबूलाल ने किया ये काम

ग्रामीणों ने बिजलीघर घेरा, पुलिस से नोकझोंक, फिर चौधरी बाबूलाल ने किया ये काम

NATIONAL POLITICS REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। थाना मलपुरा क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर में स्थित बिजलीघर का मंगलवार को ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस बिजलीघर से लौट गई। वहीं हंगामे की सूचना पर पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विघुत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया।



भीषण गर्मी में पानी को तरसे ग्रामीण
बता दें कि शुक्रवार को आए तूफान में मिढ़ाकुर बिजलीघर से गांवों को जाने वाली लाइन के 12 खंम्बे टूट गए। जिसके कारण क्षेत्र के गांव सकतपुर, पाली सदर, जखा, नगला बुद्धा में चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। भीषण गर्मी में गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा खेतों में किसानों की सब्जी की फसल खड़ी हुई है। पानी नहीं लगने के कारण फसल खराब हो रही है। इससे ग्रामीणों में विघुत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।



ग्रामीणों ने किया फीडर का घेराव
मंगलवार को पूर्वाह्न में ग्रामीण मिढ़ाकुर फीडर पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर चौकी इंचार्ज मिढाकुर योगेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराना का प्रयास किया। जिस पर ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिसकर्मी बिजलीघर से वापस लौट गए।

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद
वहीं सूचना पर पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर एक्सईएन किरावली व एसडीओ अछनेरा को बुला लिया। वहीं मौके पर एसओ मलपुरा अनुराग शर्मा भी आ गए। विघुत अधिकारियों ने ग्रामीणों से 1 घण्टे में लाइन में कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गए।



ये बोले अधिकारी
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता किरावली सुनील चंद्रा ने बताया है कि लाइन में काम शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही गांवों में बिजली आ जाएगी।  

2 thoughts on “ग्रामीणों ने बिजलीघर घेरा, पुलिस से नोकझोंक, फिर चौधरी बाबूलाल ने किया ये काम

  1. Pingback: News: Breaking News, National news, Latest Bollywood News, Sports News, Business News and Political News | livestory time
  2. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *