डिजिटलीकरण के इस दौर में लगभग सभी बैंक कस्टमर के पास डेबिट कार्ड (Debit Card) जरूर होता है। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हम ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए ज्यादा करते हैं।
डेबिट कार्ड के कई सीक्रेट फीचर्स भी हैं. जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड है, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि आप अपने डेबिट कार्ड के हेल्प से 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं। वर्तमान दौर में अच्छे कवर के लिए लाइफ इंश्योरेंस की बहुत जरूरत है। कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम के कारण इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आप इसका फायदा फ्री में उठा सकते हैं।
बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त आपको जो एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया जाता है, उसपर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर बैंक का लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट एक जैसा हो। इस सुविधा के अंदर क्या-क्या कवर है, आपको इस बारे में बैंक से जानकारी लेनी होगी।
लाइफ इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है। जैसे कि अगर आपके पास SBI गोल्ड कार्ड है, तो उसे 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। वहीं आपके पास मास्टर कार्ड है तो 5 लाख और एसबीआई वीजा कार्ड हो तो और भी ज्यादा कवर मिलता है। हालांकि, इस बात को भी समझना जरूरी है कि कार्ड से पेमेंट ना करने पर लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलती है।
डेबिट कार्ड पर कितने प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डेबिट कार्ड पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा मिलता है।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल गैर-हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है।
व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है। यह बीमा कवर तब चालू हो जाता है जब कार्ड का उपयोग दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों में वित्तीय लेनदेन किया गया हो।
आइए जानते हैं कार्ड के टाइप के बारे में
• अगर आपके पास क्लासिक डेबिट कार्ड है तो आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है।
• अगर आपके पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर के रूप में 2 लाख रुपये तक मिलता है।
• प्लेटिनम मास्टर डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस का 5 लाख रुपये तक मिल जाता है।
• नॉर्मल मास्टर कार्ड यूजर्स को 50 हजार रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है।
• अगर आपके पास वीजा कार्ड है तो आपको 1.5 से 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस फ्री में मिल जाता है।
• इंश्योरेंस की रकम को आप कार्ड होल्डर की असमायिक मौत की हालत में भी क्लेम कर सकते हैं।
• इसके लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक में डेट सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी, कार्ड होल्डर पर आश्रित का प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025