लेखपाल के बेटे का अपहरण, चप्पल के माध्यम से मांगी 20 लाख की फिरौती

लेखपाल के बेटे का अपहरण, चप्पल के माध्यम से मांगी 20 लाख की फिरौती

Crime REGIONAL

Mathura  (Uttar Pradesh, India) मथुरा में थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहा 3 वर्षीय बच्चा अचानक घर के सामने से गायब हो गया। घर के सामने से गायब हुए  बच्चे की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे का अपहरण हुआ है। 20 लाखरु पये की फिरौती मांगी गई है।

घर के सामने से उठा ले गए

शुक्रवार को थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत मांट रोड स्थित बनी परशुराम कॉलोनी निवासी युवांश पुत्र राजेंद्र उम्र करीब 3 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर घर में लगे सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चप्पल में पर्ची बांध मांगी फिरौती

गायब हुए बच्चे के पिता राजेंद्र मांट तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। पड़ोसियों का कहना है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। घटनास्थल से चप्पल में पर्ची बंधी हुई मिली जिसमें अज्ञात बदमाशों के द्वारा बच्चे को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है । 

अपराधियों के हौसले बुलंद

कोरोनावायरस महामारी के चलते हर कोई अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है। इसके बाद भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। वे किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे और खुलेआम अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *