AMU

AMU छात्रों के लिए सबसे बड़ी खबर, जानिए शैक्षिक सत्र और परीक्षा की तारीख

NATIONAL REGIONAL

-लॉकडाउन की अवधि में सभी छात्रों को उपस्थित माना जाएगा
-फेल होने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा

Aligarh (Uttar Pradeshm UP) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय Aligarh Muslim University ने शैक्षिक सत्र 2020-21 को मौजूदा छात्रों तथा नया प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए क्रमशः एक अगस्त 2020 तथा एक सितम्बर 2020 से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रवेश परीक्षायें जुलाई-अगस्त 2020 में होंगी ताकि प्रवेश की सभी प्रक्रियायें 31 अगस्त 2020 तक पूरी हो जायें। यह निर्णय कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की अध्यक्षता में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं तथा अन्य अधिकारियों की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर ऑन लाइन टीचिंग, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के आयोजन तथा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के अकाडमिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गई।
हर छात्र को एक शिक्षक सलाहकार

बैठक में कुलपति तारिक मंसूर ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाली विशेष परीस्थितियों में छात्रों के शैक्षिक भविष्य को सुरक्षित रखना आवश्यक है। उन्होंने परीक्षाओं तथा अकाडमिक कैलेंडर से संबंधित यू0जी0सी0 के दिशा निर्देशों का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। ऑनलाइन टीचिंग को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षकों द्वारा ई-कांटेंट/ई-लैब परीक्षण तैयार किये जायेंगे और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। ऑनलाइन टीचिंग में आई0सी0टी0 और दीगर सुविधाओं का भरपूर उपयोग किया जायेगा और पाठ्यक्रम का 25 प्रतिशत भाग ऑनलाइन टीचिंग और 75 प्रतिशत भाग अन्य माध्यम (फेस टू फेस) से पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही हर छात्र को एक शिक्षक सलाहकार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
ऑनलाइन टीचिंग 31 मई तक

परीक्षा नियंत्रक मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन टीचिंग 31 मई 2020 तक जारी रहेगी तथा एक जून से 15 जून 2020 के मध्य प्रोजेक्ट वर्क/ असाइनमेंट/ ई-लैब/डिजरटेाश्न आदि को पूरा किया जायेगा। लॉकडाउन की अवधि में सभी छात्रों को उपस्थित माना जायेगा। विभिन्न कोर्सो के टर्मिनल सेमिस्टर/ अंतिम वर्ष में सम सेमिस्टर 2019-20 के छात्रों की परीक्षायें एक जुलाई 2020 से ऑफ लाइन तरीके से होंगी तथा इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जायेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत थ्योरी तथा लैब परीक्षा का मूल्यांकन इंटरनल परीक्षक द्वारा किया जायेगा।

10-15 दिन का नोटिस
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीच के सेमिस्टर के सभी छात्रों को अगले सेमिस्टर में प्रमोट कर दिया जायेगा। इन छात्रों की लैब परीक्षा सहित अन्य परीक्षायें सेाशल डिसटेंसिंग के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आॅफ लाइन मोड में कराई जायेंगी। जो छात्र किसी सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं या अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें अगले वर्ष में प्रमोट किया जायेगा यद्धति उन्हें सब्जेक्ट की परीक्षा पास करनी होगी। शोध छात्रों के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि लाॅक डाउन की अवधि में उन्हें उपस्थित माना जायेगा। पी0एच0डी0 (सत्र 2019-20) में प्रवेश के लिए जून/जुलाई 2020 के आर्डीनेंस के अनुसार प्रस्तुतीकरण तथा साक्षात्कार कराया जायेगा तथा अभ्यर्थियों को 10-15 दिन का नोटिस दिया जायेगा।

सभी निर्णय अस्थायी

प्रोफेसर जुबैरी ने बताया कि यह सभी निर्णय अस्थायी हैं तथा आवश्यकतानुसार उनमें परिवर्तन किया जा सकता है। बैठक में अमुवि रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आई0पी0एस0, डी0एस0डब्ल्यू0 प्रोफेसर मुजाहिद बेग, प्रोक्टर प्रोफेसर एम0 वसीम अली, ओ0एस0डी0 प्रोफेसर असफर अली खान, परीक्षा नियंत्रक श्री मुजीबउल्लाह जुबैरी तथा फैकल्टियों के अधिष्ठाता, कालिजों एवं पाॅलीटेक्निक के प्रिंसपल उपस्थित थे।