मुंबई। बॉलीवुड सितारों का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है. शाहरुख खान के पास केकेआर की टीम है तो कई अन्य सितारों ने दूसरे स्पोर्ट्स टीम में पैसा लगाया है. अब सैफ करीना ने कोलकाता की टीम खरीद कर सबको चौंका दिया है. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में और भी कई स्टार ने पैसा लगाया है.
सैफ अली खान और करीना कपूर भी शाहरुख की राह पर चल पड़े हैं. सैफ करीना ने कोलकाता की एक क्रिकेट टीम में पैसा लगाया है.
सैफ और करीना इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानि की ISPL में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं. इससे पहले अमिताभ ISPL के पहले संस्करण में मुंबई टीम के मालिक बने थे.
अक्षय कुमार श्रीनगर टीम के मालिक हैं. करीना और सैफ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह ISPL में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं.
– एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025