किसान आंदोलन पर जयंत चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

POLITICS

 

पंजाब- हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी जयंत चौधरी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी समस्या हो, बातचीत के जरिए उसका समाधान संभव है। बातचीत के जरिए दुनिया की हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। एनडीए के साथ आने के बाद जयंत चौधरी की ओर से इस मुद्दे पर काफी संभलकर प्रतिक्रिया जताई जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार बदलाव होता दिख रहा है।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के स्टैंड में बदलाव आया है। जयंत चौधरी की नाराजगी की चर्चा पहले से थी लेकिन इस घोषणा के बाद वे भारतीय जनता पार्टी के निकट आ गए हैं। पहले खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की तारीफ करने वाले जयंत चौधरी ने अब राज्यसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन का ऐलान कर दिया है।

भाजपा ने आठवें उम्मीदवार के तौर पर संजय सेठ को उतार कर यूपी में राज्यसभा चुनाव के समीकरण को उलझा दिया है। 10 सीटों पर चल रही चुनावी प्रक्रिया में सपा ने पहले से तीन उम्मीदवारों के नामांकन कराए थे। अब 11 उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने से सपा के तीसरे उम्मीदवार पर संकट गहरा गया है। राष्ट्रीय लोक दल के सभी 9 विधायक पार्टी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में बैठक हुई।

राज्यसभा चुनाव पर क्या कहा?

राज्यसभा चुनाव को लेकर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पार्टी का हर विधायक पार्टी के स्टैंड के साथ है। जयंत चौधरी ने कहा कि विधायकों के साथ बातचीत हुई है। सभी विधायक एकमुश्त विधायक पार्टी के स्टैंड के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अभी राज्यसभा के चुनाव भी होने हैं। गुरुवार को पार्टी विधायकों की हुई बैठक के संबंध में जयंत ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों के साथ बातचीत हुई है।

इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर जब जयंत चौधरी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज मैं इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलूंगा। हमारे विधायकों के साथ आज केवल एक मुद्दे पर बातचीत हुई है। इलेक्टोरल बांड मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं अभी इस मुद्दे को नहीं देख पाया हूं। इसलिए इस पर कुछ भी कहना मुश्किल होगा।

To read the books of Dr. Bhanu Pratap Singh, click here (डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें)

Dr. Bhanu Pratap Singh