यूपी उन्नाव के में बड़ा सड़क हादसा, उन्नाव में बस को चीरते निकल गया तेज रफ्तार ट्रक, आठ यात्रियों की मौत, 20 घायल

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले  में बड़ा हादसा हुआ। रविवार को 27 सवारियों से भरी बस को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बस की एक साइड को चीरते हुए ट्रक निकल गया। यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग  के सफीपुर में रविवार दोपहर हुआ।

उन्नाव से हरदोई जा रही निजी बस सामने से आ रहे ट्रक को पास देते समय गड्ढे में पड़कर अनियंत्रित हो गई। रफ्तार तेज होने से ट्रक बस के आधे हिस्से को दाहिने तरफ से चीरते हुए निकल गया। हादसे में बस में दाहिनी तरफ (चालक सीट के पीछे) की तरफ बैठे दो महिलाओं समेत आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को कानपुर हैलट अस्पताल और 14 को जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक घायल की मौत कानपुर में हो गई। भाग रहे ट्रक को माखी थाना पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया। घटना की सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। अभी दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बस चालक की भी तलाश कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसा इतना भयानक था कि एक यात्री सड़क पर उछल कर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया। यही नहीं, बस की खिड़की वाली साइड बैठे 2 यात्रियों के सिर कटकर अलग हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने डायल-112 और जिला कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- मेरी पास में ही दुकान है। हादसे के बाद मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा। घायलों को बचाने में जुट गया। लोग चीखते हुए कह रहे थे कि घटना के बारे हमारे घरवालों को बता दो। हादसे का मंजर देखकर हर कोई सहम गया।

एआरटीओ आदित्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस उन्नाव शहर की आवास विकास कालोनी निवासी यूसुफ रजा के नाम रजिस्टर्ड है। बस का फिटनेस, बीमा व अन्य कागजात पूरे हैं। बताया कि बस में चालक सहित 25 सीटों का परमिट है। बस के चालक को पुलिस खोज रही है। बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस और उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh