corona virus

DM की सिफारिश के बाद भी भाजपा विधायक की पत्नी को SNMC के कोविड वार्ड से भगाया

Crime HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

निजी अस्पतालों में नहीं मिला बिस्तर तो इमरजेंसी पहुंचे, कोविड वार्ड में दो घंटे तक नहीं मिला बिस्तर, रात 12 बजे डीएम के हस्तक्षेप के बाद हो पाईं भर्ती

Agra, Uttar Pradesh, India. फिरोजाबाद जिले के जसराना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम गोपाल लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना सकारात्मक हैं। विधायक का इलाज तो फिरोजाबाद के अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उनकी पत्नी को वहां किसी भी अस्पताल में बिस्तर नहीं मिला। उन्हें आगरा लाया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से उन्हें भाग दिया गया। बाद में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें रात्रि 12 बजे के आसपास भर्ती कराया जा सका।

यह घटना शुक्रवार रात्रि की है। विधायक प्रतिनिधि अभिषेक राजपूत के मुताबिक, विधायक की पत्नी संध्या लोधी को आगरा के अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए वह भटकता रहा। हार कर उन्हें एसएस मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। आगरा के जिलाधिकारी से बात हुई तो संध्या लोधी को इमरजेंसी से कोविड वार्ड में शिफ्ट किया। कोविड वार्ड में दो घंटे तक उन्हें बिस्तर नहीं मिला। अभिषेक राजपूत का आरोप है कि कोविड वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भगा दिया, जबकि जिलाधिकारी के कहने पर शिफ्ट हो रहे थे।  वार्ड में बिस्तर न मिलने पर विधायक पत्नी की हालत बिगड़ गई। शुक्रवार की रात्रि 12 बजे जिलाधिकारी ने दोबारा हस्तक्षेप किया तब जाकर कोविड वार्ड में बिस्तर मिला।

वैसे तो कहा जा रहा है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वीआईपी के लिए भी बिस्तर नहीं है। अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां आम जनता के साथ क्या होता होगा।