मुंबई, अप्रैल 2025: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म ग्राउंड जीरो में एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले से ही दर्शकों पर एक मजबूत छाप छोड़ चुका है, लेकिन इसके साथ ही इमरान का काम करने का तरीका उनके निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर को भी काफी प्रभावित कर गया है।
जी हाँ, एक इंटरव्यू में तेजस ने इमारन की तारीफ की और उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। तेजस ने कहा, “इमरान के साथ काम करना आसान था। एक एक्टर के रूप में वे बहुत ईमानदार, समय के पाबंद और कमिटेड हैं। उन्होंने अपने किरदार का पूरा कॉन्टेक्स्ट और यात्रा को समझा और काफी हद तक उस पर खुद ही काम किया। जब तक शूट शुरू हुआ, वे सिर्फ डायलॉग्स ही नहीं, बल्की फिल्म के इंटेंशन और कॉन्टेक्स्ट को भी अच्छी तरह से समझ चुके थे। इस वजह से मेरे लिए बतौर निर्देशन उनके सामने अपनी बात रखना काफी आसान हो गया।
तेजस यह भी मानते हैं कि इमरान का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि उनमें ‘स्टार’ होने का कोई एटीट्यूड नहीं है। उन्होंने कहा, “उन तक पहुँचना बहुत ही आसान है। वे एकदम डाउन-टू-अर्थ और ईजीगोइंग हैं। किसी डायरेक्टर के लिए उनसे उपनि उम्मीदें साझा करना और उन्हें कुछ नया अपनाने के लिए कहना बहुत सरल हो जाता है, क्योंकि वे हर चीज के लिए खुलकर सामने आते हैं। जब मैं उनसे परफॉर्म करवाने की बात करता था, उस दौरान मुझे कभी-भी तनाव या चिंता महसूस नहीं हुई। वे असल मायने एक डायरेक्टर एक्टर हैं।”
तेजस ने आगे जोर देते हुए कहा कि सेट पर इमरान का प्रोफेशनलिज्म देखने लायक था। तेजस के कहा, “उन्होंने समझा कि कश्मीर में शूटिंग करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए वे पूरी यूनिट को सहजता से काम करने में मदद करते रहें।”
यही नहीं, इमरान के साथ शूटिंग के दौरान का एक और खास पल याद करते हुए तेजस कहते हैं, “अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हटके, इमरान रियल लाइफ में काफी शर्मीले हैं। एक सीन था जिसमें इमरान और साईं एक फैमिली मोमेंट शेयर कर रहे थे। मैं चाह रहा था कि उनके बीच एक छोटी-सी शरारती वाइब हो, लेकिन इमरान इतने शर्मा रहे थे कि शुरुआत में उन्होंने साईं की तरफ वैसे देखा ही नहीं, जैसा मैं चाहता था। सब लोग हँसने लगे और वे थोड़े असहज हो गए, लेकिन फिर वे खुद भी मुस्कुरा दिए। ऐसे छोटे-छोटे पल सबूत हैं कि लोग स्क्रीन्स पर बेशक स्टार्स होते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे भी एक आम इंसान की तरह ही होते हैं। और इमरान तो एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं।”
तो देखना न भूलें इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो, जो 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ हो रही हैं।
-up18News
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025