Agra, Uttar Pradesh, India.सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर, आगरा में योग दिवस की दिव्यता को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय प्रांगण में सामूहिक योग किया गया। प्रसिद्ध योगाचार्य मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्रों को योग कराया।

उत्तर प्रदेश राज्य लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। गत 15 माह से से कोरोना जैसी महामारी से वही सुरक्षित रहा जो योग करता था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस की बीमारियों से बचने के लिए योग प्रतिदिन करें। योगसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

योगाचार्य ने वृक्षासन, ताड़ासन, उत्कट आसन, वज्रासन, प्राणायाम ,शवासन, अनुलोम – विलोम इत्यादि आसन कराए। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक अंकित, विस्तारक उमेश, प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक विजय गोयल ने किया। मंच संचालन मनोज यादव ने किया।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024