rajesh khurana RSS

International Day of Families: राजेश खुराना ने कहा- आज रात्रि आठ बजे करें ये काम

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. आज 15 मई को विश्व परिवार दिवस है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि ने विश्व परिवार दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने का आग्रह किया है। प्रत्येक हिन्दू परिवार को अवगत कराया है कि इस दिन क्या करना है।

हिन्दुत्व की भावना को और प्रबल बनाने का अभियान

हिन्दू जागरण मंच उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक, आगरा स्मार्ट सिटी के सदस्य, आत्मनिर्भरः एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष और बेटी बचाओ आयाम के अध्यक्ष राजेश खुराना ने बताया कि परिवार के साथ रहेंगे तो हम संस्कारित होंगे। संयुक्त परिवार में स्वयमेव ही संस्कार आते थे। नए जमाने में एकल परिवार हैं, जिससे समस्या बढ़ रही है। कोरोना काल में संयुक्त परिवार की महत्ता का भान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में परिवार पहली पाठशाला और मां प्रथम शिक्षक है। परिवार राष्ट्र की भी पहली इकाई है। परिवार ठीक होंगे तो अपना भारत राष्ट्र भी समृद्ध होगा। इसी कारण परिवार दिवस पर हिन्दुत्व की भावना को और प्रबल बनाने का अभियान है।

आज क्या करें

प्रातः जागरण, स्नान और भोजन के समय मंत्र पढ़ना है।

पशुओं को चारा खिलाएं, चीटियों को आटा।

पक्षियों को दाना डालें और छत पर पानी रखें

सभी परिजन घर को स्वच्छ करें।

अपने घर और मोहल्लों को विसंक्रमित करें।

घर में हवन करें ताकि वातावरण शुद्ध हो।

गौशाला में जाकर गौसेवा करें।

अपने आसपास कोई भूख से पीड़ित है तो उसे भोजन या राशन दें।

कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए दान दें।

परिवार में स्वदेशी के महत्व पर चर्चा करें।

परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से भोजन बनवाने में योगदान दें।

भोजन एवं पात्र लेकर रात्रि के समय एक साथ बैठें। भोजन से पूर्व चर्चा करें कि आदर्श हिन्दू परिवार कैसे हो।

रात्रि आठ बजे भोजन मंत्र के साथ सामूहिक भोजन करें।