गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन उसके बाद उसके साथ जो हुआ उसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। आरोप है कि किशोरी के साथ पहले उसके प्रेमी और उसके दोस्तों ने रेप किया, फिर उसे होटल मालिक और मैनेजर की दरिंदगी झेलनी पड़ी।
मामला यहीं नहीं थमा, मासूम को स्पा सेंटर के मालिक को बेच दिया गया, जहां भी उसके साथ रेप किया गया। पुलिस ने 19 दिन बाद किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।
प्रेमी ने होटल में बंधक बनाकर किया रेप
मामले की शुरुआत 5 जनवरी को हुई थी, जब किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस तलाश में जुटी थी। जांच में सामने आया कि किशोरी 6 महीने पहले मिले अपने नाबालिग प्रेमी के बुलावे पर गोरखपुर के गिड़ा स्थित एक होटल पहुंची थी। आरोप है कि यहां प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसे 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी प्रेमी उसे होटल में ही छोड़कर फरार हो गया।
होटल मालिक ने किया ‘सौदा’
किशोरी की आपबीती यहीं खत्म नहीं हुई। आरोप है कि जब होटल मालिक अभय सिंह और मैनेजर आदर्श पांडे को इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने भी किशोरी के साथ कथित तौर पर रेप किया। इसके बाद इन लोगों ने किशोरी को बड़हलगंज स्थित एक स्पा सेंटर के संचालक को बेच दिया। स्पा सेंटर में भी किशोरी के साथ दरिंदगी का सिलसिला जारी रहा और स्पा मालिक ने भी उसके साथ रेप किया।
नशीली दवाएं देकर की गई दरिंदगी
किशोरी ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे दवाइयां दी जाती थीं और आरोपी उसके साथ लगातार गंदा काम करते रहे। 20 जनवरी को सटीक लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने एक होटल के कमरे से किशोरी को बरामद किया, जहां उसे छिपाकर रखा गया था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस मामले पर इंस्पेक्टर शशि भूषण ने बताया कि 5 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अब किशोरी को बरामद कर लिया गया है और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने होटल मालिक अभय सिंह और मैनेजर आदर्श पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बड़हलगंज के स्पा मैनेजर की तलाश जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा में ‘न्यायिक संवाद’: न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव बोले- “न्याय तक आम आदमी की पहुंच के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण अनिवार्य” - January 25, 2026
- भारतीय ज्ञान परंपरा को मिलेगी नई दिशा: आगरा कॉलेज में स्थापित होगी ‘महाराजा अग्रसेन शोधपीठ’, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया ऐलान - January 25, 2026
- डीबीटी (DBT) से शिक्षा की राह हुई आसान: यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति के ₹944 करोड़ किए ट्रांसफर, आगरा में डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र - January 25, 2026