ओमान के मस्कट में होने वाले FIH हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप के लिए भारत की पुरुष और महिला टीम का एलान कर दिया गया है। मेंस टीम की कमान सिमरनजीत के हाथों में सौंपी गई है, तो महिला टीम की कप्तानी रजनी इतिमारपु करती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट में महिला टीम 24 से 27 जनवरी के बीच अपने मुकाबले खेलेगी जबकि पुरुष टीम अपने अभियान का आगाज 28 जनवरी से करेगी।
सिमरनजीत के हाथों में मेंस टीम की कमान
ओमान की धरती पर होने वाले विश्व कप के लिए पुरुष टीम की कमान फॉरवर्ड खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, डिफेंडर मनदीप को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम में सूरज और प्रशांत चौहान के रूप में दो गोलकीपर को शामिल किया गया है। डिफेंडर के तौर पर मनदीप और मनजीत को टीम में जगह मिली है। मिडफील्डर की भूमिका में राहील मौसीन और मनिंदर सिंह नजर आएंगे।
फॉरवर्ड खिलाड़ी के तौर पर पवन, गुरजोत सिंह, सिमरनजीत और उत्तम सिंह को टीम में जगह दी गई है।
रजनी होंगी महिला टीम की कप्तान
विश्व कप के लिए महिला टीम की कप्तानी रजनी इतिमारपु करते हुई नजर आएंगी। महिमा चौधरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। फॉरवर्ड खिलाड़ी के तौर पर अजमीना कुजूर, रुताजा, दीपिका सौरंग को शामिल किया गया है। डिफेंडर की भूमिका में महिमा, ज्योति और अक्षता को रखा गया है। भारतीय महिला टीम को पूल-सी में रखा गया है, जहां उनकी भिड़ंत नामीबिया, पोलैंड और अमेरिका के साथ होनी है।
पुरुष टीम की होगी इन टीमों से भिड़ंत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को वर्ल्ड कप 2024 में पूल-बी में जगह दी गई है। टीम ग्रुप स्टेज में मिस्न, जमैका और स्विजरलैंड से भिड़ना होगा। पूल-ए में नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, पोलैंड और नाइजीरिया को रखा गया है, जबकि पूल-डी में मलेशिया, फिजी, ओमान, अमेरिका और फिजी को शामिल किया गया है। पूल-सी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और कीनिया को रखा गया है।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025