सिंगापुर में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है.
शनमुगरत्नम ने 70 फ़ीसदी से अधिक मत हासिल किए हैं. सिंगापुर में 2011 के बाद से ये पहले राष्ट्रपति चुनाव थे जिनमें उम्मीदवारों के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबला था.
66 वर्षीय शनमुगरत्नम पहले भी सीनियर मिनिस्टर रह चुके हैं. उन्होंने कुल 24.8 लाख वोटों में से 1746427 वोट (70.4 प्रतिशत) हासिल किए.
चीन मूल के प्रतिद्वंदी कोक सांग और तान कीन लियान को 15.72 प्रतिशत और 13.88 प्रतिशत वोट मिले.
शुक्रवार देर रात चुनावों का नतीजा घोषित किया गया. थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर में भारतीय मूल के तीसरे राष्ट्रपति बन गये हैं.
थरमन शनमुगरत्नम का जन्म सिंगापुर में ही हुआ था. वो चर्चित अर्थशास्त्री हैं और कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.
सिंगापुर में जन्मे शनमुगरत्नम के पिता तमिल मूल के पैथोलॉजिस्ट हैं जबकी उनकी मां चीन मूल की हैं. उन्हें अंग्रेज़ी, तमिल, मलय और मंडारिन भाषायें आती हैं.
उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री ली है जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज से मास्टर्स डिग्री ली है.
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025