सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीते भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम – Up18 News

सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीते भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम

INTERNATIONAL

सिंगापुर में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है.

शनमुगरत्नम ने 70 फ़ीसदी से अधिक मत हासिल किए हैं. सिंगापुर में 2011 के बाद से ये पहले राष्ट्रपति चुनाव थे जिनमें उम्मीदवारों के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबला था.

66 वर्षीय शनमुगरत्नम पहले भी सीनियर मिनिस्टर रह चुके हैं. उन्होंने कुल 24.8 लाख वोटों में से 1746427 वोट (70.4 प्रतिशत) हासिल किए.

चीन मूल के प्रतिद्वंदी कोक सांग और तान कीन लियान को 15.72 प्रतिशत और 13.88 प्रतिशत वोट मिले.

शुक्रवार देर रात चुनावों का नतीजा घोषित किया गया. थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर में भारतीय मूल के तीसरे राष्ट्रपति बन गये हैं.

थरमन शनमुगरत्नम का जन्म सिंगापुर में ही हुआ था. वो चर्चित अर्थशास्त्री हैं और कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

सिंगापुर में जन्मे शनमुगरत्नम के पिता तमिल मूल के पैथोलॉजिस्ट हैं जबकी उनकी मां चीन मूल की हैं. उन्हें अंग्रेज़ी, तमिल, मलय और मंडारिन भाषायें आती हैं.
उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री ली है जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज से मास्टर्स डिग्री ली है.

Dr. Bhanu Pratap Singh