जैसलमेर: बॉर्डर पर घुसपैठियों को रोकने हों या सीमा-पार ठिकानों पर सर्जिकल डैल करने की तैयारी — भारतीय सेना की नई हल्की, तेज़ और घातक इकाई भैरव बटालियन अब फ़ील्ड में आ चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में आयोजित ‘थार-शक्ति’ क्षमता प्रदर्शनी / अभ्यास के दौरान पहली भैरव बटालियन के कमांडो से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और यह इकाई लोगों के सामने पेश की गई।
इन दिनों जैसलमेर में तीन दिवसीय (23-25 अक्टूबर) आर्मी कमांडर्स कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. खुद राजनाथ सिंह, सेना के इस सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.
चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होंगे भैरव बटालियन
इस दौरान पाकिस्तान सीमा से सटे थार रेगिस्तान में सेना ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और पहली बार भैरव बटालियन को दुनिया के सामने पेश किया.
जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक पांच ऐसी भैरव बटालियन बनकर तैयार हो जाएंगी. इन बटालियन को चीन और पाकिस्तान की सीमा, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व राज्यों में तैनात किया गया है.
भैरव बटालियन, इन्फेंट्री बटालियन और स्पेशल फोर्सेज (पैरा-एसएफ) के बीच की कड़ी का काम करेंगी. इसी साल कारगिल विजय दिवस के मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना को अधिक घातक बनाने के इरादे से भैरव बटालियन बनाने का एलान किया था.
एक बटालियन में करीब 250 कमांडो
सेना में कुल 25 ऐसी बटालियन बनाने का लक्ष्य है. हर बटालियन में करीब 250 कमांडो होंगे. इन कमांडो को विशेष ट्रेनिंग के साथ ही आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद थलसेना की इन्फेंट्री बटालियन को मजबूती प्रदान करने के लिए भैरव बटालियन का गठन किया गया है.
इन भैरव बटालियन बनने के बाद, पैरा-एसएफ कमांडो को स्पेशल मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर-पूर्व में आतंकियों से लोहा लेने के साथ ही बिहाइंड द एनिमी लाइन्स मिशन के लिए पैरा-एसएफ का इस्तेमाल किया जाता है. ये पैरा-एसएफ कमांडो आसमान से पैरा-जंप लगाने के साथ ही हैवी हथियारों से लैस होते हैं.
सरप्राइज अटैक के लिए तैनात भैरव बटालियन
भैरव कमांडो को लीन एंड थिन बनाया गया है यानी स्मॉल आर्म्स के साथ जमीन पर ही लड़ने के लिए तैयार किया गया है. भैरव बटालियन को दुश्मन पर सरप्राइज अटैक करने के साथ ही संवेदनशील बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. भारतीय सेना में फिलहाल 350 इन्फेंट्री बटालियन हैं.
हर बटालियन में पहले से एक घातक प्लाटून होती है जिसमें 15-20 कमांडो होते हैं लेकिन भैरव बटालियन इन घातक कमांडो से ज्यादा घातक होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि भैरव बटालियन के कमांडो, इन्फेंट्री के साथ-साथ सेना के तोपखाने, सिग्नल और एयर डिफेंस जैसी यूनिट से भी शामिल हो सकते हैं.
साभार सहित
- एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड देगी रोजगार का मौका, आगरा के सभी विकास खंडों में लगेगा भर्ती कैंप - October 25, 2025
- गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित हों निजी नशा मुक्ति केंद्र, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई, प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश - October 25, 2025
- Agra News: 15 नवंबर तक कराएं ‘फार्मर रजिस्ट्री’, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, उप कृषि निदेशक की अपील - October 25, 2025