संभल। यूपी के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला कच्चा इलाका निवासी आलम के बेटे अहमद रजा (11) को कुत्तों ने नोंचकर मारा डाला। अहमद मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था। इस दौरान वह खेलते हुए मोहल्ले के बाहर एक आम के बाग में पहुंच गया।
जहां कई कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। दादा हनीफ ने बताया कि उनका पोता एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की पढ़ाई कर रहा था। वह अक्सर बच्चों के साथ खेलने के लिए जाता था। उसके साथ मंगलवार को भी गया था। इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया।
अन्य बच्चे भागकर आ गए। बच्चों ने घर आकर सूचना दी। जब तक घर से बाग तक पहुंचे तो कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे। किसी तरह कुत्तों के झुंड को भगाया। बच्चे को उठाकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कुत्तों के हमले में बालक की जान जाने की सूचना के बाद पूरे इलाके के बच्चों में दहशत का माहौल है।
-एजेंसी
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025