Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। भारत छोड़ो आंदोलन के 78 वर्ष बाद कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा चीन भारत छोड़ो के नारे के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गयी। यह अभियान देश विदेश के 600 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया है। इसी क्रम में शहर के होलीगेट पर चीनी उत्पादों के विरोध में कैट मथुरा इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
भारतीय सामान मेरा अभिमान लिखी तख्तियां लेकर की चीनी उत्पादों का बहिष्कार
कैट के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा पूर्णतः सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चीन को कड़ा संदेश देने वाली तख्तियां अपने हाथों में लेकर चीन के विरुद्ध नारेबाजी की। कैट के ब्रजप्रान्त संयोजक अमित जैन द्वारा इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों की सहर्ष घोषणा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति पर पूर्व भाजपा कोषाध्यक्ष व रामलीला सभा के पूर्व प्रधानमंत्री जुगल किशोर अग्रवाल को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार बंसल को महामंत्री, दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले कोषाध्यक्ष, चैधरी विजय आर्य को मीडिया प्रभारी तथा प्रतिमा सिंह को महिला विंग का जिला संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर होली दरवाजा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल बंटा, संजय गोविल, हरनाम चैधरी, महेश काजू, पार्षद विजय शर्मा, नैना शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- Agra News: बांझपन भी टीबी का लक्षण, जांच कराएं : सीएमओ - September 7, 2024
- लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका - September 7, 2024
- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 में आगरा टॉप थ्री में, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का सम्मान और 50 लाख रुपये मिले - September 7, 2024