को-पायलेट के अंतिम संस्कार से सरकार, जनप्रतिनिधि, नेता, प्रशासनिक अधिकारी दूर रहे

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। केरल विमान हादसे में मारे गये वंदे मातरम् मिशन के को-पायलेट अखिलेश शर्मा के अंतिम संस्कार से सरकार दूर रही। कोई जनप्रतिनिधि, सत्ताधारी दल का कोई नेता, यहां तक कि कोई प्रशासनिक अधिकारी अंतम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। इससे अखिलेश के वृद्ध पिता सहित परिजन और संबंधी आहत दिखे। इन लोगों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रति भी नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था कि उनका फर्ज बनता है। उन्हें आना चाहिए था, हम उन्हें बुलाने थोडे ही जाएंगे।

अखिलेश के छोटे भाई भुवनेश शर्मा ने मुखाग्नि दी

बंदे भारत मिशन के तहत अखिलेश ने अपने प्राण दिए हैं। ऐसे में उनको कोरोना योद्धा का दर्जा भी मिलना चाहिए। उनके अंतिम संस्कार में प्रशासन के किसी प्रतिनिधि को भी शामिल होना चाहिए था। केरल विमान हादसे में यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार का अंतिम संस्कार रविवार सुबह मथुरा में किया गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से एक एंबुलेंस से मथुरा के गोविंद नगर स्थित आवास पर सुबह करीब छह बजे पहुंचा। अखिलेश कुमार का अंतिम संस्कार थाना गोविंद नगर क्षेत्र, मसानी स्थित मोक्षधाम में हुआ। अखिलेश के छोटे भाई भुवनेश शर्मा ने मुखाग्नि दी।

अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को लेकर केरल पहुंचा विमान एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान के को-पायलट मथुरा निवासी अखिलेश शर्मा की भी मौत हो गई थी। पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीत्कर मच गई। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग उमड़ पड़े। अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। अखिलेश के फूफा दाऊ दयाल ने मांग की कि अखिलेश को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए और शहीद को परिजनों को जो सुविधाएं मिलती हैं वह दी जानी चाहिए।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दूत मथुरा पहुंचा
जहां अपने ही लाल के प्रति सरकार की कोई सहानुभूति नहीं दिखी वहीं धौलपुर ससुराल से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना प्रतिनिधि भेजा। को-पायलट अखिलेश शर्मा की पत्नी मेघा धौलपुर की रहने वाली है राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने प्रतिनिधि के रूप में धौलपुर के अशोक शर्मा को शोक व्यक्त करने के लिए अंतिम संस्कार के दौरान यहां भेजा।

पूर्व विधायक प्रदीप मथुरा पहुंचे
जनप्रतिनधियों की बात की जाए तो पूर्व विधायक प्रदीप माथुर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे। एयर इंडिया के अधिकारी संस्कार में शामिल हुए लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी और किसी तरह की कोई टिप्प्णी नहीं की।
मृतक को-पायलेट के पिता ने कहा राष्ट्रहित में अखिलेश ने जान दी है
मृतक को-पायलेट के पिता तुलसीराम शर्मा  ने कहा कि मेरे बेटे ने 171 लोगों की जान बचाई, उसे शहीद का दर्ज दिया जाना चाहिए। अखिलेश की पत्नी को नौकरी मिल जाये तो उसका बच्चा पल जायेगा। राष्ट्रहित में अखिलेश ने जान दी है। वंदे मातरम् अभियान में उसकी जान गई है। किसी ने अभी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh