यूपी के बलिया में नाकाम इश्क का अफसाना लिखा गया। कई वर्षों से मुहब्बत के बंधन में चले आ रहे प्रेमी युगल को लगा की वे कभी एक नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने जंगल में एक साथ तेज़ जहर का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान प्रेमी चन्दन यादव निवासी छपरा की मौत हो गई। जबकि उसकी माशूका पड़ोसन सोनी यादव की हालत गंभीर है।
दोनों एक ही समाज के थे..रिश्ते के भाई – बहन लगते थे.. परिवारो ने दोनों के एक ही गांव व रिश्तेदारी व गौत्र एक ही होने की वजह से इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद कपल ने बड़ा कदम उठा लिया।
भाई – बहन का था रिश्ता…
पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रेमी चंदन यादव और प्रेमिका सोनी यादव (20) पड़ोसी थे तथा रिश्ते में भाई और बहन थे। सीओ ने बताया कि प्रेमी युगल का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच, सोनी यादव के परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। इसी को लेकर प्रेमी युगल बीती रात्रि अपने घर से निकले और विषाक्त पदार्थ खा लिया।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026